अनुष्का शर्मा केवल एक अच्छी अदाकारा ही नहीं बल्कि साथ ही एक जिम्मेदार नागरिक भी हैं। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इंडस्ट्री की उन स्टार्स में से एक हैं, जो पृथ्वी को बचाने की दिशा में अक्सर ही कुछ ना कुछ करते रहते हैं और इस बारे में बात करते हैं। जैसा उन्होंने अपनी शादी के समय किया था, उनका ईको फ्रेंडली वेडिंग कार्ड जिसमें एक पौधा था।अगर आप अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि वह कितना अधिक पृथ्वी को बचाने को लेकर बात करती हैं और सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करती रहती हैं।
इसके बाद अब अनुष्का शर्मा एन बहुत ही अच्छे काम को पूरे दिल से समर्थन कर रही हैं। दरअसल, अनुष्का शर्मा वातावरण पर हमारे छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव के बारे में बात कर रही हैं, जो हमारे वातावरण को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। अनुष्का शर्मा एंब्रेसिंग सर्कुलर फैशन को बढ़ावा दे रही हैं। इस कॉन्सेप्ट का उद्धेश्य कपड़ों, जूतों और चीजों को सोसाइटी में सर्कुलेट करने का है।
टेक्सटाइल कंज्यूम वेस्ट को कम करने के लिए अनुष्या शर्मा आज अपने मेटरनिटी आउटफिट्स (Maternity Clothes) को ऑनलाइन बेच रही हैं। इससे होने वाली कमाई NGO स्नेहा को दी जाएगी और मेटरनल स्वास्थ्य पर काम करता है। सबसे अच्छी बात ये है कि उनके कपड़े 2.5 लाख लीटर पानी को बर्बाद होने से बचाएंगे।
अपनी पहल के बारे में बात करते हुए अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये आइडिया उन्हें उनकी प्रेगनेंसी के दौरान आया। उन्होंने कहा, ये बहुत ही आसान तरीका है, जिसके जरिए हम अपनी जिंदगी को आसान तरीके से और दूसरों की मदद करते हुए जी सकते हैं। सर्कुलर फैशन सिस्टम के जरिए कपड़ों को वापस शेयर करके हम वातावरण पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होंने कहा, मेरी प्रेगनेंसी के दौरान मुझे लगा कि इस पहल के जरिए हम सर्कुलर इकॉनोमी का हिस्सा बन सकते हैं।
अनुष्का शर्मा ने इसके फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, उदाहरण के लिए केवल 1 प्रतिशत प्रेगनेंट महिलाएं हर साल एक-एक पीस नए मैटरनिटी क्लोथिंग की जगह पुराने मैचरनिटी क्लोथिंग का खरीदती हैं तो हम 200 सालों तक एक व्यक्ति द्वारा पीया जाने वाला पानी बचा सकते हैं। इस वजह से हमारे ये छोटे-छोटे कदम सही में वातावरण को बचाने की दिशा में बड़ा काम कर सकते हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!