ADVERTISEMENT
home / फैशन
विद्या बालन से लकर हिना खान तक पहन चुकी हैं हाउसवाइफ से बिजनेसवुमन बनी इस महिला की बनाई साड़ियां

विद्या बालन से लकर हिना खान तक पहन चुकी हैं हाउसवाइफ से बिजनेसवुमन बनी इस महिला की बनाई साड़ियां

भारत में होमग्रोन या फिर यूं कहें कि मेड इन इंडिया को लोगों द्वारा काफी प्रोत्साहित किया जा रही है। इसी वजह से आज के वक्त में ऐसी कई सारी छोटी-छोटी ब्रांड्स हैं जो अपनी खुद की पहचान बना रही हैं। इतना ही नहीं इन्हें लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसी ही एक ब्रांड उदयपुर में भी है, जिसकी शुरुआत मेघना दोशी ने अपने परिवार की मदद से की। दरअसल, मेघना दोशी हमेशा से ही अपना खुद का काम शुरू करना चाहती थीं लेकिन वह अपने परिवार की जिम्मेदारियों में इतना उलझी हुई थीं कि उन्हें कभी ऐसा कर पाने का मौका ही नहीं मिला।

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे ने हाल ही में मेघना दोशी की कहानी शेयर की है। रील में बताया गया है कि किस तरह से मेघना दोशी हमेशा से ही अपना खुद का कुछ करना चाहती थीं लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों में उलझे रहने के कारण उन्हें कुछ कर पाने का मौका ही नहीं मिला। इसके बाद 2020 में एक दिन अपनी मां को पेंटिंग करते हुए देख उनकी बेटियों ने उनकी आर्ट को नोटिस किया और केवल दो दुपट्टों को पेंट करने के साथ मेघ स्टूडियो की शुरुआत की।

उदयपुर में स्थित मेघ स्टूडियो हैंड पेंटिंड फ्लोरल साड़ी, लहंगा, दुपट्टा आदि को डिजाइन करता है और आज उनकी ब्रांड की अपनी एक फॉलोइंग है। इतना ही नहीं विद्या बालन से लेकर हिना खान तक कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो मेघस्टूडियो की साड़ियों में नजर आ चुकी हैं। मेघस्टूडियो ने सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाई है और इसी के जरिए वो अपने कस्टमर्स से कनेक्ट करते हैं और उनके ऑर्डर्स को पूरा करते हैं।

मेघना दोशी, जो मेघ स्टूडियो की को-फाउंडर हैं, वह और उनकी बेटी साथ में अपने क्लाइंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए पीस को पेंट करते हैं और दूसरी बहन सोशल मीडिया आदि को संभालती हैं। मेघस्टूडियो केवल भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बिजनेस करता है और विदेशों से आने वाले ऑर्डर्स को भी पूरा करता है।

ADVERTISEMENT

मेघना दोशी की यह कहानी सही में काफी इंस्पायरिंग है। उन्होंने अपने घर से ही फैशन की चुनौतीपूर्ण दुनिया में अपने बिजनेस को शुरू किया और अपने परिवार के सपोर्ट से इसे आगे भी बढ़ाया। और आज इसी सोशल मीडिया की मदद से वह अपने ऑर्डर ले रही हैं और उन्हें क्लाइंट्स की जरूरत के मुताबिक पूरा भी कर रही हैं। यह साबित करता है कि किसी भी काम को शुरू करने की असल में न तो कोई उम्र ही होती है और अगर आपको खुदपर भरोसा है तो लोग भी आपकी मदद करते हैं।

04 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT