होली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है और कई लोगों का यह सबसे पसंदीदा त्योहार होता है। लोगों को ये त्योहार रंगों की वजह से इतना पसंद होता है क्योंकि इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को गिले-शिक्वे भुला कर रंग लगाते हैं और हंसते-खेलते हुए होली का जश्न मनाते है। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर की फीमेल राइडर्स ने भी होली के त्योहार का जश्न बेहद ही धूमधाम से मनाया लेकिन उन्होंने रंगों से नहीं बल्कि फूलों के साथ इस त्योहार का जश्न मनाया।
वैसे तो होली इस साल 18 मार्च को मनाई जा रही है लेकिन दिल्ली-एनसीआर की फीमेल राइडर्स ने शनिवार यानि कि 12 मार्च को ही होली का त्योहार धूमधाम से मनाया है। इसका आयोजन Indian Women Riders की फाउंडर प्रीति सारस्वत ने किया था। होली की पार्टी का आयोजन गुरुग्राम में शेवरोन होटल में रखा गया था। जहां सभी फीमेल राइडर्स ने एक साथ होली का जश्न मनाया था।
यहां सभी फीमेल राइडर्स फूलों के साथ होली खेलते हुए दिखाई दीं। इसके अलावा उन्होंने गुलाल से एक दूसरे को टीका लगाया और गले मिलते हुए एक दूसरे को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। आप भी यहां देखें फोटोज:




वैसे तो सभी राइडर्स हमेशा बाइकों पर ही दिखाई देती हैं लेकिन होली के इस खास मौके पर सभी राइडर्स केवल जश्न मनाते हुए दिखाई दीं। यहां मौजूद सभी राइडर्स ने फूलों के साथ जमकर होली खेली।
यह भी पढ़ें:
होली की शायरी
होली क्यों मनाई जाती है