प्रभास ने ऐसे किया था कृति सेनन को प्रपोज, आदिपुरुष के सेट पर शुरू हुई लव स्टोरी
प्रभास और कृति सेनन के लिए ये समय काफी रोमांच और प्यार से भरा है। एक तरफ इन दोनों की अपनी लव स्टोरी है जो धीरे-धीरे दुनिया के सामने आ रही है और दूसरी तरफ इनकी फिल्म आदिपुरुष है जो कि अपने रिलीज के लिए तैयार है।
वैसे मीडिया में पहले ही ये बात सामने आ चुकी थी कि कृति सेनन और प्रभास के बीच कुछ चल रहा है, लेकिन हाल ही में वरुण धवन ने नेशनल टेलीविजन पर कृति को लेकर कुछ ऐसा बोला है जिसके बाद कृति के बॉयफ्रेंड के रूप में प्रभास का नाम लेना कोई गलत बात नहीं होगी। इन दिनों वरुण और कृति अपनी फिल्म भेड़िया को प्रमोट कर रहे हैं और इस सिलसिले में दोनों रियलिटी शो झलक दिखला जा के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे। शो में वरुण ने कहा कि कृति का नाम किसी के दिल में है।
Whaaaaaaattt 😯😁🥰💖…… Joo meyy soch raha hoo, voo aap log bii?!😌😹🤔🤔. #KritiSanon #Prabhas𓃵 !! #ProjectK 🪐 pic.twitter.com/F3s91EyFwe
— Jai Kiran💕Adipurush🏹 (@Kiran2Jai) November 27, 2022
ये सुनकर शो के जज करण जौहर ने जब पूछा कि किसके दिल में तो वरुण कहते हैं कि एक आदमी जो मुंबई में नहीं है और जो इस वक्त दीपिका के साथ शूटिंग कर रहा है। कृति इस मोमेंट को काफी हंसते हुए एंजॉय करती हैं। बता दें दीपिका के साथ प्रभास अगले साल आने वाली फिल्म प्रोजक्ट के की शूटिंग कर रहे हैं।
प्रभास और कृति की क्यूट लव स्टोरी

प्रभास और कृति के बारे में ये बातें तो पहले से हो रही थी कि दोनों एक्टर्स एक दूसरे को पसंद करते हैं और अपने रिलेशनशिप को पूरा टाइम दे रहे हैं और धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास ने कृति को फिल्म आदिपुरुष के सेट पर प्रपोज किया था। ये भी जानकारी है कि प्रभास ने कृति को प्रपोज करने के लिए पारंपरिक तरीका अपनाया था और उन्होंने घुटने पर बैठकर कृति की हामी मांगी थी। कृति ने प्रभास के प्रपोजल को तुरंत एक्सेप्ट कर लिया था।
प्रभास और कृति की फिल्म आदिपुरुण 2023 के 13 जनवरी को रिलीज होगी।