बिग बॉस लवर्स के लिए शो का फिलाने वीक काफी मुश्किल रहा क्योंकि लगभग 120 दिनों वो बिग बॉस के घर के सदस्यों को अपने टीवी की स्क्रीन पर देख रहे थे लेकिन अब वो उन्हें नहीं देख पाएंगे। साथ ही अब रात को आपका वो 1.5 घंटे का समय भी खाली हो गया है। साथ ही अब समय है कि आप बिग बॉस के प्लेयर्स को सोशल मीडिया पर स्टॉक करने का ताकि हमें पता चलता रहे कि उनकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है। हालांकि, इस समय बिग बॉस के फैंस के लिए एक अच्छी बात ये है कि तेजस्वी प्रकाश कलर्स टीवी पर नागिन 6 के साथ वापस आ रही हैं। लेकिन उनके साथ बिग बॉस 15 के एक अन्य एक्स कंटेस्टेंट भी इस शो में दिखाई देने वाले हैं, जो तेजस्वी के अपॉजिट लीड भूमिका में दिखाई देंगे।
हम ये कह सकते हैं कि नागिन 6 बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट के लिए रियूनियन जैसा है। लेकिन हम शिकायत नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम इस नई जोड़ी को देखने का इंतज़ार कर रहे हैं। तो चलिए आपको बता देते हैं कि तेजस्वी के साथ नागिन में सिंबा नागपाल रोमांस करते हुए नज़र आएंगे। दरअसल, दोनों ने गलती से एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम स्टोरी में रिवील किया है।
वीडियो में सिंबा, करण को छेड़ते हुए कहते हैं, प्लीज बुरा मत मानना। मैं बहुत रोमांस करने वाला हूं इसके साथ। मुझे उम्मीद है कि मैं भावनाओं में ज्यादा ना बहूं। हालांकि, करण काफी चिल्डआउट रिएक्शन देते हैं और कहते हैं कि, मैं दुनिया में किसी से पंगा कर सकता हूं लेकिन मुझे तेरे से पंगा नहीं है। जा तू रोमांस कर जितना करना है। तू मेरा सिंबा है। और कोई हीरो तो मैं थोड़ा सोचता पर सिंबू? ठीक है, चलेगा। पता लगे मैं आकर तेरे साथ रोमांस कर रहा हूं।
इसके बाद ही तेजस्वी कहती हैं कि लेकिन तेरा रिवील हो गया कि तू कर रहा है। और इसके बाद से इंटरनेट पर तेजस्वी का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
बि बॉस 15 के दर्शकों को पता है कि तेजस्वी और सिंबा के बीच बहुत ही खूबसूरत रिश्ता रहा है और एक्ट्रेस प्यार से उन्हें सिंबुड़ा कहती हैं। ऐसे में दोनों को नागिन 6 में रोमांस करते हुए देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। तेजस्वी और सींबा के साथ लीड रोल में ये शो 12 फरवरी से कलर्स पर हर शनिवार और रविवार को ऑन एयर होगा।
यह भी पढ़ें:
दीपिका पादुकोण की ‘गहराइंया’ से लेकर राजकुमार राव की ‘बधाई दो’ तक, फरवरी में रिलीज हो रही हैं ये फिल्में
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा जल्द करने वाले हैं शादी और हमारे पास है सबूत!
देवोलीना भट्टाचार्जी की बिग बॉस 15 में लगी चोटों के लिए हुई सर्जरी, कहा- ‘मेरा आत्मविश्वास टूट गया’