ज़रीन खान ने फिल्म वीर से 2010 में बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में जरीन बेहद खूबसूरत दिख रही थी, लेकिन हर किसी के पास उनके लिए कहने के लिए सिर्फ एक ही बात थी- क्या वह कैटरीना कैफ की हमशक्ल है? इसमें दो राय नहीं था कि दोनों के लुक्स में बहुत समानता थी और कुछ ही समय में दोनों की तुलना होने लगी। हाल ही में, रेडी स्टार ने कैट के साथ तुलना पर खुलकर बात की और ये भी बताया कि इसका उन पर क्या प्रभाव पड़ा।
रेडिट पर ज़रीन ने ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन के दौरान बॉलीवुड के बारे में कई ईमानदार बयान दिए हैं। सत्र के दौरान, एक यूजर ने उनसे पूछा, “हाय ज़रीन, बॉलीवुड में आपके शुरुआती दिनों में लोग आपकी तुलना कैटरीना कैफ से करते थे। इससे आपको कैसा महसूस हुआ और क्या इसका आपके करियर पर कोई प्रभाव पड़ा?
ज़रीन ने जवाब दिया, “हाय, जब मैंने इस उद्योग में प्रवेश किया, तो मैं सचमुच एक खोई हुई बच्ची की तरह थी क्योंकि मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आई थी, इसलिए कैटरीना से तुलना होने पर मुझे वास्तव में खुशी महसूस हुई क्योंकि मैं भी उनकी फैन थी और वास्तव में मुझे वो बहुत सुंदर लगी थी। लेकिन इसका मेरे करियर पर उल्टा असर पड़ा क्योंकि इस इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे अपना व्यक्तित्व साबित करने का मौका नहीं दिया।’
पहले भी जरीन ने इस बारे में अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि उनकी पहली फिल्म के रिलीज के पहले से ही लोगों ने उन्हें कैटरीना से कंपेयर करना शुरू कर दिया था और उन्हें ये नहीं पता कि ये बातें कैसे शुरू हुई।
बता दें साल 2010 वहीं समय था जब कैटरीना कैफ ने सलमान खान से दूरी बना ली थी और दोनों के ब्रेकअप की बातें हमेशा सुर्खियों में रहती थी। ऐसे में सलमान खान का जरीन को लॉन्च करना इस तरह के कंपैरिजन का कारण हो सकता है। सलमान और कैटरीना ने कभी माना तो नहीं, लेकिन दोनों के बीच रिलेशनशिप साल 2005 में शुरू हो गया था और बाद में 2010 में दोनों अलग हो गए। सलमान ने कैटरीना को बॉलीवुड में अपने पांव जमाने में बहुत मदद भी की थी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स