अगर आपके जीवन में ऐसा कोई है जो आपको अपनी बाहों में भर सकता है, आपको प्यार करता है और आपको खुश रख सकता है तो आप लकी हैं। फीजिकल कनेक्शन वैसे तो बहुत इम्पोर्टेन्ट है, लेकिन आप उसके आधार पर अपने संबंधों का महल नहीं खड़ा कर सकते। आपको अपने शब्दों से यह जताना होगा कि कि आप अपने जीवन में उसको कितना इंपोटेंस देते हैं। लेकिन अमूमन, ये शब्द मुश्किल से ही मिल पाते हैं, है न? यहां हम आपको ऐसे 25 बहुत ही स्वीट और सेक्सी लाइन्स बता रहें हैं जो आप सेक्स के बाद अपने पार्टनर से कहकर और भी उसके दिल के करीब आ सकती हैं और उसका बेपनाह प्यार पा सकती हैं।
1. ‘मैं बहुत लकी हूँ कि तुम मेरे इतने नजदीक हो।’
2. ‘मैं कैसे बेटर फील करूंगी यह तुम बखूबी जानते हो।’
3. ‘आप मुझे इतना हॉट बना देते हो।’
4. ‘मैंने तुम्हें बहुत ज्यादा मिस किया है।’
5. ‘बेबी, तुम मुझे पागल कर दोगे।’
6. ‘जो हुआ वह इनक्रेडिबल था’!
7. ‘तुम्हारी आँखें बहुत नशीली हैं, मैं इनमें हमेशा के लिए खो जाना चाहती हूँ।’
8. ‘तुम इतने सेक्सी कैसे हो?’
9. ‘जब तुम मेरी ओर ऐसे देखते हो, मेरी धड़कनें रुक जाती हैं।’
10. ‘कहाँ से सीखा ये सब तुमने?’
11. ‘मन होता है तुमसे ऐसे ही लिपटी रहूँ/तुमसे लिपटने से बेहतर और कुछ नहीं है।’
12. ‘आज मुझे इसकी बेहद चाह थी।’
13. ‘तुम अमेजिंग/बहुत आकर्षक हो!’
14. ‘उस समय बहुत मजा आया जब तुमने …*Insert action*’
15. ‘तुम्हारे साथ इस तरह लेटे रहना किसी सुंदर सपने देखने जैसा है।’
16. ‘इससे पहले मुझे तुम्हारी तरह किसी अमेजिंग पर्सन का साथ नहीं मिला था!’
17. ‘शायद जितना अच्छा मुझे लगा उतना ही तुम्हें भी लगा होगा।’
18. ‘मुझे इसी तरह अपनी बांहों में भरे रहो।’
19. ‘तुम जैसे हो वैसे ही मुझे अच्छे लगते हो।’
20. ‘तुम मुझे इनक्रेडिबल होने का एहसास कराते हो।’
21. ‘तुम मेरे साथ जो भी करते हो मुझे वो सब पसंद है।’
22. ‘काश हम आज से यह हर रात कर पाते!’
23. ‘इस अमेजिंग टाइम के लिए तुम्हारा शुक्रिया।’
24. ‘तुम अपने प्यार से मुझे बिगाड़ रहे हो!’
25. ‘मैं तुमसे प्यार करती हूँ/आई लव यू’
यह भी पढ़ें –
1. हर महिला को जरूर पता होनी चाहिए सेक्स से जुड़ी ये 10 दिलचस्प बातें
2. कैसे रहें सेफ ओरल सेक्स के दौरान
3. #मेरा पहला प्यार: कैसे कोई इस हद तक किसी को चाह सकता है
4. ब्रा को लेकर कहीं आपको भी तो नहीं हैं ये 9 गलतफहमियां
5.सेक्स करने से पहले जान लें ये 11 जरूरी बातें!
6.हर लड़की को होती हैं ब्लो जॉब से जुड़ी ये परेशानियां
7. सेक्स करने का बेस्ट तरीका
8. कॉन्ट्रासेप्टिव पिल से जुडी सारी जानकारी