उसे जानती नहीं… social networking site पर हुई दोस्ती affection में बदल गई…और अब आप इसे seriously ले रही हैं। उस जाने-पहचाने से अजनबी से पहली बार मिलने जा रही हैं यानी आप ब्लाइंड डेट प्लान कर रही हैं!! ज़ाहिर है ऐसे में आपका दिल और दिमाग बहुत सी उधेड़बुन में लगा होगा…लेकिन झिझक की कोई बात नहीं….थोड़ी सी awareness के साथ आप इस blind date को enjoy कर सकती हैं। and Good luck..क्या पता आपकी blind date पर आपको अपना मिस्टर राइट मिल जाए!! …so go ahead !!!
0क्योंकि आप उसके बारे में उतना ही जानती हैं जितना उसने आपको बताया है। उसकी वही pic देखी है जो उसने आपको दिखाई है। जरूरी नहीं यह सब सही ही हो!! हमारा मकसद आपको डराना कतई नहीं है want to make you aware! अगर सामने वाला बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि आप उसे जानती हैं तो public place चुनने से उसकी नज़र में आपकी positive image बनेगी। …और अगर ऐसा नहीं है तो आप safe zone में हैं क्योंकि it’s public place! इंस्टाग्राम कैप्शन
पहली ही मुलाकात में बहुत closeness feel कराना ठीक नहीं। physically, mentally और emotionally खुद को संयमित रखें। बहुत physically close न हों और अपने secrets भी share न करें।
आपकी dressing और makeup बैलेंस होना चाहिए। ऐसा बिल्कुल न लगे कि आप किसी पार्टी के लिए तैयार होकर आई हैं। आपकी ड्रेस decent और मौके के मुताबिक हो। मेकअप light रखें। lipstick और eye-liner का भी over do ना करें।
हमारे thoughts केवल शब्दों के जरिए ही दूसरों तक नहीं पहुंचते हमारे gesture – posture भी बहुत कुछ बोलते हैं। इसलिए हमेशा अपनी body-language को लेकर सतर्क रहें। खासकर blind date पर। क्योंकि आपकी छोटी-सी लापरवाही दिक्कत बढ़ा सकती है।
Its etiquette baby! पहली बार आप उससे मिलने जा रही हैं…तो जितना भी आप उसे जानती हैं, उसके लिए एक suitable गिफ्ट खरीदें। फिर चाहे वो चॉकलेट पैक ही क्यों न हो।
बातचीत के दौरान कुछ ऐसे मुद्दे भी आ सकते हैं जिन पर आपकी राय उससे जुदा हो। ऐसे में argument पूरी तरह avoid करें। आप वहां खुद को अच्छी वक्ता prove करने नहीं गई हैं। so dear get focused!
एक खूबसूरत smile आपको तो positive रखती ही है आपके आस-पास के माहौल को भी खुशनुमा बनाती है। so keep smiling… लेकिन ध्यान रहे बहुत ज्यादा कुछ भी अच्छा नहीं होता। इसलिए conscious रहें!
किसी को भी impress करने के लिए वैसा दिखने की कोशिश न करें जो आप हैं ही नहीं। अपनी तारीफ के पुलिंदे भूलकर भी न बांधे। just be yourself!
अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें लेकिन डरें नहीं। डर लगे तब भी जाहिर न होने दें। आपके हाव-भाव या बातों में आपकी असुविधा बिल्कुल नहीं झलकनी चाहिए।
Negative होने की जरुरत नहीं। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि इतनी कोशिशों के बाद भी इस बात की कोई surety नहीं कि आपकी blind date successful ही रहेगी! हो सकता है आपकी blind date आपके मनमुताबिक न हो। ऐसे में इस date पर जाने से पहले ज्यादा बड़ी expectations न पालें।