ज्यादातर ब्यूटी एक्सपर्ट्स यही मानते हैं कि अगर आई मेकअप (Eye Makeup) परफेक्ट हो तो चेहरे के बाकी हिस्सों पर लोगों का ध्यान कम ही जाता है और उनकी निगाहें सिर्फ आपकी खूबसूरत आंखों पर टिक जाती हैं। क्योंकि आंखे चेहरा का एट्रेक्शन बढ़ाने के लिए काफी होती हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी आंखें देख लोगों की नजर ठहर जाए तो अपने आई मेकअप पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है।
आई मेकअप करने से पहले ज़रूर करें ये काम Things to Do Before Eye Makeup Tips in Hindi
आंखों की सुंदरता को निखारने के लिए कई खास मौकों पर आई मेकअप करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन सही तरीके और सही जानकारी के साथ अगर आई मेकअप करेंगे तो ये आपके आंखों को खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा। आपका आई मेकअप हमेशा परफेक्ट हो और इसे करते समय कोई ग़लती न करें इसलिए हम आपको बता रहे हैं कुछ खास टिप्स। जिन्हें आप आई मेकअप करने से पहले इस्तेमाल कर (Things to Do Before Eye Makeup) परफेक्ट और खूबसूरत आईज़ पा सकती हैं –
- हर अच्छे आई मेकअप के लिए बेस बनाना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए लाइट कलर के कंसीलर का इस्तेमाल करें। तभी आपके आईशैडो का कलर खुलकर सामने आता है। आप चाहें तो इसके लिए आईशैडो प्राइमर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- आंखों के नीचे काले घेरे या किसी और तरह का कोई स्पॉट हो तो उसे कवर करने के लिए आंखों के नीचे कंसीलर का इस्तेमाल करें।
- आंखों पर कभी फाउंडेशन अप्लाई न करें क्योंकि फाउंडेशन इतने हैवी नहीं होते जितने कि कंसीलर होते हैं।
- आई मेकअप हमेशा क्रीम बेस्ड ही रखें, पाउडर बेस्ड मेकअप आंखों के अंदर जा सकता है, जिससे आंखों में जलन या अन्य कोई शिकायत हो सकती है।
- अक्सर हम काजल लगाते वक्त अपर वॉटर लाइन को नजरअंदाज कर देते हैं। नीचे वाली वॉटर लाइन में काजल लगाने के तुरंत बाद आंखें बंद कर लेनी चाहिए ताकि ऊपर वाली वॉटर लाइन में भी काजल लग जाए।
- ब्रश से कंसीलर को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। कंसीलर को ब्लेंड करने के बाद कंसीलर को सेट करना बहुत ज़रूरी होता है। इसे सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर लेकर उसे ब्रश से सेट कर दें।
- आई मेकअप शुरू करने से पहले आंखों के बाहरी हिस्से पर एक स्कॉच टेप अप्लाई कीजिए। जब भी टेप अप्लाई करना हो तो उसे लगाने के बाद ही चेहरे का बेस मेकअप शुरू करें।
POPxo की सलाह : अगर आप कम बजट में बेस्ट आई मेकअप प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं तो आपके लिए MYGLAMM के प्रोडक्ट्स बेस्ट रहेंगे –