ADVERTISEMENT
home / रिलेशनशिप
क्या आप भी तो नहीं हैं एक पअज़ेसिव़् गर्लफ्रेंड्स

क्या आप भी तो नहीं हैं एक पअज़ेसिव़् गर्लफ्रेंड्स

आपको लगता है कि आप वर्ल्ड की बेस्ट गर्लफ्रेंड्स में से एक हैं…क्या वाकई ऐसा है? अगर है तो ये बहुत ही अच्छी बात है आपके रिश्ते और कॉन्फिडेंस दोनों के लिए। लेकिन कभी कभी हम अपनी रिलेशनशिप को लेकर ज़रूरत से ज्यादा सेंसिटिव हो जाती हैं..हमें मंजूर नहीं कि हमारा बॉयफ्रेंड किसी और लड़की से बात करे या बिना बताए अपने दोस्तों के साथ घूमने चला जाए…क्या सच में ये बातें आपको भी गुस्सा दिलाती हैं?? अगर हां तो ये 8 बातें हैं आपके लिए। चेक करिए कहीं आप भी अपनी लाइफ में इन्हें अप्लाई तो नहीं कर रहीं।

ये 8 बातें हैं आपको पअज़ेसिव़् गर्लफ्रेंड्स बनाती हैं! – Possessive Girlfriend

हर बात की Detail

1 (1)

ये पअज़ेसिव़् गर्लफ्रेंड्स की आदत होती है कि वो अपने पार्टनर की हर पल की जानकारी रखना चाहती हैं। वो कब कहां है, है तो क्यों है, क्या कर रहा है, क्यों कर रहा है…कुल मिलाकर Journalism के 5W और 1H वो अपनी relationship में apply कर देती हैं। प्लीज ये “तहकीकात‘ खेलना बंद करो Dear!

उन्हें चाहिए सारे Passwords!

Instagram , Facebook और फोन का लॉक पासवर्ड। कुल मिलाकर वो अपने पार्टनर के सभी सोशल अकाउंट्स के पासवर्ड जानना चाहती हैं। ऐसा न होने पर कई दिन तक उनकी आंखों के आंसू नहीं सूखते और mood तो खराब रहना ही है।

उसके ‘Me-Time’ में भी दखल

3

Possessive Girlfriends को ये भी अच्छा नहीं लगता कि उनका Partner कुछ देर के लिए भी उनकी approach से बाहर हो। वो कभी उसे अकेला नहीं छोड़ना चाहतीं, उसके मी-टाइम में भी नहीं। उसका मी-टाइम की बात कहना अगर आपको भी उसका selfish होना लगता है, तो ये सही नहीं है। आपको अपनी bonding पर ध्यान देने की जरूरत है।

ADVERTISEMENT

उसका Boys संग Night Out!

अपने partner को उसके friends के साथ नाइट-आउट के लिए बाहर न जाने देना भी पअज़ेसिव़् गर्लफ्रेंड्स की पहचान है। ध्यान रखें अगर आज आप उसे टाइम नहीं देंगी तो कल अपनी फ्रेंड्स के साथ बाहर जाने के लिए कैसे प्लान कर पाएंगी। उसके साथ वैसे behave न करें जैसे आप अपने लिए नहीं चाहतीं।

उसे अपनी Barbie की तरह Treat करना

5 (1)

वो जिस भी पार्टी में जाता है आप उसके लिए Dress मैच करती हैं, उसे लगातार instructions देती हैं और हमेशा उसे अपने आस-पास चाहती हैं। आपको जहां कही भी जाना है वही drop करे और pick करने भी आए…it’s too much Sweetheart! वो आपका Boyfriend है आपकी Barbie नहीं, कि आप उसे अपनी tips पर रखें!

अरे बाबा! ये तो गज़ब कर दिया आपने

उसने FB पर किसी लड़की की पिक क्या लाइक कर दी आप तो तूफान मचा देती हैं…फिर चाहे वो फोटो आपकी बेस्टफ्रेंड की ही क्यों न हो। आप उससे इस एक लाइक के चलते कितने ही सवाल कर बैठती हैं…अगर आप ऐसा करती हैं, तो Please! ये सब अभी बंद कर दें।

ये तो too much है!

7

आपने उसे text किया और तुरंत कोई reply नहीं आया…क्या फर्क पड़ता है अगर इस वक्त वो washroom में है, आपको कोई मतलब नहीं वो दोस्तों के साथ पार्टी में है और म्यूजिक के शोर में फोन पर ध्यान नहीं दे पाया…बस भी करो Dear! अगर ये उसकी आदत का हिस्सा नहीं है तो प्लीज़ ऐसा करना बंद करो। फिर अगर ये उसकी आदत भी है तो आपको प्यार का रास्ता अपनाना होगा, इस तरह बात बनने के chance न के बराबर हैं!

ADVERTISEMENT

इतनी भी क्या जल्दी है Disclose करने की

बस कुछ ही दिन हुए हैं आपकी Dating शुरू हुए और आप चाहती हैं कि वो अपने दोस्तों और फैमिली में बता दे कि अब वो committed है। इतनी भी क्या जल्दी है यार! उसे उसका पूरा वक्त दो…उसके बाद कोई step लो।

यह भी पढ़ें: 

क्या आप भी कर रही हैं अपनी रिलेशनशिप में ये गलतियां?

आपको भी मिलनी चाहिए ये 17 चीजें अपनी Relationship में!

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT