जब बात ऐसी चीजों की आती है जो सेक्स से ज्यादा अच्छी लगे तो आपके मन में भी आता होगा कि सही में उससे भी बेहतर कुछ होता है? दरअसल, सेक्स को सबसे अच्छे प्लेजर में से एक माना जाता है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि उससे बेहतर प्लेजर कुछ और नहीं हो सकता है। मुझे कुछ जिंदगी के ऐसे पलों के बारे में पता है, जो वाकई सेक्स से ज्यादा खूबसूरत और अच्छे होते हैं। हालांकि, आप यह मानते हैं कि नहीं यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।
1. इतना हंसना कि रोना आ जाए

मैं तो इस स्टेटमेंट से पूरी तरह से सहमत हूं और मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ भी है।
2. अपने दांत से बीज या कुछ फंसा हुआ निकालना

मेरा मतलब है कि अगर आपके दांत में कुछ फंस गया हो और फिर आपका ध्यान बार-बार वहीं जा रहा हो। आप उस चीज को दांत से बाहर निकालने में न जाने कितना वक्त बिता देते हैं? है ना और एक बार वो दांत से बाहर निकल जाता है तो वाकई कितनी संतुष्टी महसूस होती है।
3. ज्वॉइंट्स को चटकाना और टेंशन रिलीज करना

कई बार ऐसा होता है कि आपकी मसल्स में बहुत दर्द हो रहा होता है लेकिन उसका कारण उस हिस्से में फंसी हुई टेंशन होती है और फिर आप कुछ काम करते हुए ऐसे बेंड होते हैं कि आपकी बॉडी का वो हिस्सा अपने आप चटक जाता है। इसके बाद जो सुकून महसूस होता है वो शायद ही किसी चीज से मिलता है। साथ ही इससे दर्द और टेंशन दोनों ही चली जाती है।
4. बॉडी और हेड मसाज

क्या कभी आपने पार्लर में जा कर बाल धुलवाए हैं या फिर हेयर ट्रीटमेंट कराया है। अगर हां, तो आप मेरी इस फीलिंग को अच्छे से समझ सकते हैं। हालांकि, अगर आपने कभी अपनी मम्मा से सिर में चंपी भी कराई है तो भी आप समझ गए होंगे कि ऐसा करा के कितना सुकून महसूस होता है और कितना अच्छा लगता है। यह सही में सेक्स से बहुत बेहतर है।
5. दिन के अंत में घर आते ही ब्रा उतारना
एक लड़की होने के नाते इस फीलिंग को मैं बखूबी समझ सकती हूं। रोज ऑफिस से घर आने के बाद ब्रा उताकर जो खुशी और शांति महसूस होती है वो और कहीं नहीं।
6. जब आपकी नाक दिनभर बंद रहने के बाद अपने आप खुल जाती है
अगर आपको कोल्ड हुआ है या फिर किसी चीज से एलर्जी है, जिसकी वजह से आपकी नाक बंद हो गई है तो आप इस फीलिंग से जरूर रिलेट कर सकते हैं। एकदम से नाक खुलने पर और फिर सांस लेने में जो खुशी महसूस होती है उसकी तुलना नहीं की जा सकती है।
7. रात में सोने जाने से पहले पता होना कि कल कोई काम नहीं है

सच में एक थका देने वाले दिन के बाद यदि आपको पता हो कि आपको अगले दिन किसी तरह का काम नहीं करना है तो यह बेस्ट फीलिंग होती है। ये पता होने पर रात में टेंशन फ्री नींद भी आती है।
8. अपने बच्चों के मुंह से आई लव यू सुनना

अपने बच्चों के मुंह से आई लव यू सुनने से बेहतर क्या ही हो सकता है। जब बच्चे आएं और कहें मॉम आई लव यू तो वाकई उनके ये शब्द उनकी मां का दिन बना देते हैं।
तो अगली बार जब आप अपने दोस्तों से मिलें तो उनसे इस बारे में बात जरूर करें। क्योंकि मुझे तो ये सब चीजें काफी मजेदार लगीं।