इंडियन शादी में जबतक तमाशा न हो शादी, शादी नहीं लगती। आप सब कुछ कितना भी संभाल लें, कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है जिस पर आपको चिल्लाने का मन करता है.. क्योंकि आप चाहती थीं कि आपकी शादी परफेक्ट हो। पर शादी में परफेक्ट जैसा कुछ होता ही नहीं। ऐसे में कई बार दुल्हन भी चिढ़ जाती है और कमेंट्स करती है। वो कई बार ऐसी बातें करती है जिसका मतलब कुछ और होता है। कौन-सी बातें हैं वो, हम बताते हैं।
1. ये? नौलखा हार है!
दिख नहीं रहा, fancy jewellery है!! मैटेरियल पूछने आ गयीं.. Huh! 😀
2. अरे नहीं! आपकी साड़ी अच्छी लग रही है
आप ही ऐसी साड़ी पहन सकती हैं.. 😛
3. अरे वाह! बुआ जी आ गयीं..
हे भगवान! अब औरतों वाली पंचायत शुरू हो जाएगी।
4. ये लहंगा? करीना वाला ही तो है
अरे! चांदनी चौक वाला है यार!
5. बहुत अच्छी लग रही हैं मौसी
इस उम्र में इतने मेकअप की क्या ज़रूरत थी.. उफ़्फ़!
6. तुम दोनों ने तो संगीत पर कमाल कर दिया
कुछ ज्यादा ही excited नहीं थे तुम लोग?
7. नहीं, मुझे कुछ नहीं खाना
भूख से मरी जा रही हूं, पर कोई खाने दे तब तो..
8. कितने cute बच्चे हैं!!!
ओफ्हो!! इतने सारे बच्चे आये कहां से?? बस अब ज़रा कंट्रोल में रहें ये वर्ना…
9. आज का मौसम अच्छा है
पसीने में मेकअप न खराब हो जाए यार!
10. ये बारात क्यों नहीं आयी अब तक?
चीफ़ गेस्ट्स वाले शौक पाल रहे हैं जनाब।
11. जूता छुपाई के दे दीजिए जितने देने हैं
खबरदार जो ज्यादा कंजूसी दिखाई!! इतना कम मत दे देना कि मेरी इज़्ज़त तबाह हो जाए!
12. आप तो दीजिए बस..
हाय राम…झुक-झुक कर कमर टूट गई मेरी तो…ये सिलसिला कब रुकेगा भगवान! इतने रिश्तेदार?
13. अरे बच्चे तो ज़िद करते ही हैं..
हुंह..शादी मेरी है और नखरे इनके उठाए जा रहे हैं…आज कल के बच्चे, मोबाइल से खेलेंगे.. उफ़्फ़!
14. मैं वचन लेती हूं कि हर सुख-दुःख में आपका साथ..
Thank God! ये श्लोक खत्म होने वाले हैं।
15. अरे नहीं, मैं ठीक हूं
बस चला नहीं जा रहा है इस 20 किलो के लहंगे में, पता नहीं लोग पहन कर इतने खुश कैसे हो लेते हैं।
16. आप और कुछ लीजिए न..
ये शादी आपकी खातिरदारी के लिए ही तो कर रही हूं मैं.. 😛
17. गिफ्ट की क्या ज़रूरत थी?
किसी की दी हुई साड़ी को मुझे गिफ्ट करने की तो वाकई कोई ज़रूरत नहीं थी। इससे अच्छा आप खाली हाथ आ जातीं।
18. आप लोग आये, बहुत अच्छा लगा
हमारा इतना सारा काम जो बढ़ गया, उसके लिए thanks! 🙂
GIFs: tumblr.com
यह भी पढें: ये 12 बातें उस लड़की से कभी न कहें जिससे शादी करनी है!!
यह भी पढें: Arranged Marriage ही आपको सिखा सकती है ये 10 बातें