ज़िंदगी कई टुकड़ों में बँटी होती है। स्कूल लाइफ़, कॉलेज लाइफ़, वर्किंग लाइफ़ और फिर मैरिड लाइफ़। इन तमाम टुकड़ों के बीच एक हसीन हिस्सा hostel लाइफ़ का भी होता है। वैसे तो इस लाइफ़ में तमाम rules थोपे जाते हैं पर यहां हर rule को तोड़ने की आज़ादी भी है। अरे नहीं! ये आज़ादी कोई देता नहीं है, बस ले ली जाती है। तो आज हम आपको बता रहे हैं hostels के वो rules जो सभी हॉस्टेलर्स तोड़ते ही हैं।
1. 10 बजे के बाद hostel में No entry!
और हम कई बार 10:30 बजे भी हॉस्टल आते हैं (पार्टी कर के).. और फिर excuses की लिस्ट – जाम में फंस गई थी। ज़रूरी मीटिंग थी। ऑटो/ टैक्सी ही नहीं मिल रही थी। रास्ते में accident हो गया था.. और आखिरी में – आधे घंटे ही तो लेट हूं। 😛
2. हॉस्टल में No drinking/smoking
Warden ने शायद ही कभी किसी को smoke या ड्रिंक करते हुए देखा हो। पर जले हुए सिगरेट्स और खाली बोतलें मिल जाती हैं और वो कहां से आई हैं कोई नहीं जानता।
3. खाना बनाना नहीं allowed है
पर आप चाय/कॉफी बना सकती हैं। उसी के बहाने कभी-कभी मैगी और पोहा भी बना लिया जाता है।
4. खाने की टाइमिंग फिक्स है
सुबह 10 बजे के बाद नाश्ता नहीं मिलेगा। पर अगर खाना बनाने वाले भैया से आपकी सेटिंग है तो आप 11:30 बजे भी खा सकती हैं। और अपने बॉयफ्रेंड/ गर्लफ्रेंड के लिए भी लंच पैक कर सकती हैं। बस जुगाड़ होना चाहिए! 😀
5. Electronic gadgets नहीं allowed हैं
फिर भी रूम में प्रेस और यहां तक कि electronic boiler का इस्तेमाल धड़ल्ले से होता है.. और वार्डन को खबर भी नहीं होती। खबर लेकर भी वो कुछ नहीं कर सकते क्योंकि चेकिंग में कुछ भी उनके हाथ नहीं लगता।
6. हॉस्टल में लड़के नहीं आने चाहिए
पर अगर आपका बर्थ डे हो तो कायनात की कोई ताकत उसे आने से नहीं रोक सकती.. वो भी आधी रात को।
7. बिना नोटिस के आप हॉस्टल के बाहर रात में stay नहीं कर सकते
ये rule तो पता नहीं क्यों बनाया गया। हमें नहीं लगता कोई स्कूल लाइफ के बाद भी इसे फॉलो करता होगा।
तो हॉस्टल के सभी वार्डन तक ये मैसेज पहुंचा दें कि अपनी rules वाली directory चेंज करें.. क्योंकि हम तो नहीं सुधरेंगे!!! 😀
GIFs: tumblr.com
यह भी पढ़ें: ये 16 बातें बनाती हैं Hostel Life को Super Coooool!
यह भी पढ़ें: आपको यकीन नहीं होगा ये 9 काम होते हैं Girls Hostel में!