ड्राय और डैमेज बालों को स्वस्थ बनाने के लिए इन ऑर्गनिक हेयर केयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
हमारी त्वचा और बालों की देखभाल उतनी ही जरूरी होती है, जितना हमारे मानसिक स्वास्थ्य को सही रखने के लिए एक हेल्दी लाइफस्टाइल की। अक्सर ही धूल-मिट्टी, प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल की वजह से हमारे बाल डैमेज और ड्राय हो जाते हैं और इस वजह से हमें बालों की अधिक केयर करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में बालों के लिए सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है और इसी वजह से हम यहां आपके ड्राय और डैमेज बालों की चमक लौटाने और उन्हें नरिश करने के लिए कुछ बहुत ही अच्छे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं। इन प्रोडक्ट्स की मदद से आप भी हमेशा के लिए ड्राय और डैमेज बालों को अलविदा कह सकती हैं।
ड्राय और डैमेज बालों के लिए हेयर स्पा
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का ये ड्राय और डैमेज बालों के लिए स्पेशली बनाया गया स्पा है। इसमें कैराटिन प्रोटीन है और ये आपके ड्राय और डैमेज बालों को मॉइश्चराइज करता है। साथ ही ये फ्रिज कंट्रोल करता है और बालों में ह्यूमिडिटी के असर को भी कम करता है। ड्राय और डैमेज बालों के लिए इस हेयर स्पा को 100% ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के बनाया गया है और इसमें PABA और पाराबेन आदि भी नहीं है।
ड्राय और डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए कंडीशनर
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का ये कंडीशनर ड्राय और डैमेज बालों को रिपेयर करता है और इसे प्लांट डराइव्ड चीजों से बनाया जाता है। ड्राय बालों के बनाया गया ये कंडीशनर बालों को मजबूत करता है और साथ ही मॉइश्चराइज भी करता है और आपके बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। इसके रिच फॉर्मुला को केराटिन से बनाया गया है और इस वजह से ये हीट डैमेज और फ्रिज को कम करता है।
ऑर्गेनिक आर्गन ऑयल
इस तेल को आर्गन पेड़ से कॉल्ड प्रेस की मदद से एक्सट्रेक्ट किया गया है। बता दें कि आर्गन का पेड़, सेमी-डेजर्ट सॉयल में उगता है और ये मुख्य रूप से मोरक्को में ही पाया जाता है। इसे शानदार फायदों की वजह से इसे लिक्विड गोल्ड भी कहा जाता है। इसमें काफी बेनिफीशियल न्यूट्रिएंट्स होते हैं जैसे कि फैटी एसिड और विटामिन ई। इस वजह से ऑर्गेनिक आर्गन ऑयल हेयर कंडीशनिंग के लिए झुर्रियों को घटाने के लिए बहुत ही असरदार है और स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करता है।
ऑर्गेनिक नरिशमेंट शैंपू
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का ऑर्गेनिक नरिश्मेंट शैंपू में मैंगो बटर से बनाया गया है और इसे प्लांट डराइव्ड चीजों से बनाया गया है। ये ऑर्गेनिक शैंपू आपके बालों को कंडीशन करता है और स्कैल्प को भी कंडीशन करते हुए मॉइश्चराइजर को सील करता है।