2021 में इन सेलेब्स के घर आने वाले हैं नन्हें महमान, यहां देखें पूरी लिस्ट
2021 में ये 6 सेलेब्स बनने वाले हैं माता-पिता- These 6 Celebs To Become Parents In 2021
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
करीना कपूर खान और सैफ अली खान
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में साल 2021 खुशियों से भरा हुआ होने वाला है। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी कुछ वक्त पहले घोषणा करते हुए बताया था कि वो दोनों एक बार फिर से माता-पिता बनने वाले हैं। सैफीना ने एक स्टेटमेंट जारी की थी, जिसमें लिखा था, हमें आप सभी को ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर में जल्द ही एक नन्हा महमान आने वाला है!! आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना और सैफ के घर मार्च 2021 में बच्चे का जन्म हो सकता है।
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी
मशहूर टीवी सीरियल नागिन की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassnandani) और उनके पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) भी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों की शादी को 7 साल हो गए हैं और जल्द ही दोनों पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने कुछ दिन पहले ही अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की है। दोनों ने एक वीडियो शेयर करते हुए फैन्स के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की थी।
करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू
करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और टीजे सिद्धू (TJ Siddhu) जल्द ही तीसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। 2016 में टीजे ने दो बेटियों बेला और विएना को जन्म दिया था। टीजे ने अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ”इतनी सारी दुआएं और अब हम एक और बार माता-पिता बनने वाले हैं। एक एक आत्मा का एक उद्धेश्य होता है, हम उन्हें नहीं चुनते हैं, वो हमें चुनते हैं। शुक्रिया बच्चे कि तुमने हमें चुना।”
अमृता राव और अनमोल
मैं हूं ना फिल्म की एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) हमेशा ही अपनी ज़िंदगी को मीडिया से दूर रखना पसंद करती है। 2016 में अमृता ने आरेजे अनमोल (RJ Anmol) के साथ शादी की थी और जल्द ही दोनों पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं। भले ही अमृता ने खुद के प्रेगनेंट होने की घोषणा नहीं की है लेकिन दोनों की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों एक क्लीनिक के बाहर दिखाई दे रहे हैं और अमृता अपना बेबी बंप (Baby Bump) फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही हैं।
सागरिका घाटगे और ज़हीर खान
इस लिस्ट में ज़हीर खान (Zaheer Khan) और सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) का नाम भी शामिल हो गया है। दोनों फिलहाल यूएई में हैं, जहां आईपीएल चल रहा है। हाल ही में ज़हीर के जन्मदिन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सागरिका अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही हैं।