डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए इन बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने करवाया अपना फोटोशूट
डब्बू रतनानी बॉलीवुड के जाने-माने फैशन एंड सिलेब्रिटी फोटोग्राफर हैं। वे हर साल की शुरूआत में बॉलीवुड स्टार्स से सजा एक कैलेंडर लॉन्च करते हैं। हाल ही में उन्होंने 2018 के कैलेंडर का टीज़र और कुछ झलकियां शेयर की हैं, जिनमें कई बॉलीवुड स्टार्स का फोटोशूट शामिल है।
बॉलीवुड स्टार्स ने किया प्रमोशन
बॉलीवुड में डब्बू रतनानी का कैलेंडर काफी लोकप्रिय है। इस बार उन्होंने 24 स्टार्स का शूट किया है, जिसमें एक डेब्यू फेस भी शामिल है। जाने-माने बॉलीवुड स्टार्स के साथ ही इस बार मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर भी इस खास कैलेंडर का हिस्सा बनी हैं। डब्बू रतनानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस कैलेंडर का एक टीज़र शेयर किया है। उनके इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, शाह रुख खान, ऋतिक रोशन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने इस शूट से संबंधित बातें और अपने अनुभव शेयर किए हैं। यह कैलेंडर डब्बू रतनानी का 19 वां कैलेंडर है।
फैमिली मेंबर्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स का
कैलेंडर के टीज़र की शुरूआत डब्बू रतनानी की पत्नी मनीषा रतनानी व बच्चे शिवांग, मायरा और कियारा ने की है। उसके बाद उसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आमिर खान, शाह रुख खान, काजोल, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, सनी लियोन, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज़, वरुण धवन, मानुषी छिल्लर और फरहान अख्तर भी नज़र आए। डब्बू के ईयर एंडर कैलेंडर में शामिल होना बॉलीवुड स्टार्स के लिए गर्व की बात होती है।
T 2584 – its here .. the annula event of the year .. 17th year #DabbooRatnaniCalendar2018 Teaserhttps://t.co/l5OmIw6Ce0 pic.twitter.com/UepsNWynde
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 16, 2018
बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही उनके फैंस को भी डब्बू रतनानी के इस कैलेंडर शूट का इंतज़ार रहता है।
देखें : इन सिलेब्रिटीज़ के स्टाइल पर आपका क्रश है या क्रैश?