“अपने होठों को bite करना बंद करें या चेहरे को बार-बार ना छुएं” – जी हाँ, ऐसी कई बातें आपकी मम्मी ने आपको हजारों बार कहीं होगी। इन बातों को मानना मुश्किल है लेकिन आपको पता होना चाहिए कि ये आदतें आपकी खूबसूरती को खराब कर रही हैं। हमारा यकीन नहीं हैं आपको? तो आगे पढ़िये वो आदतें जो आपकी त्वचा और सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं… नाखून की बीमारी का इलाज
0 मुहांसों को छेड़ना या फोड़ना आपको दो पल का चैन दे सकता है लेकिन ये आपके चेहरे पर हमेशा के लिए निशान छोड़ देता है! जब आप मुहांसों को फोड़ती हैं तब आप बॉडी fluid और बैक्टीरिया से भरे clogged pores की दीवार को तोड़ देती हैं। और जब ये fluid त्वचा के दूसरे cells के संपर्क में आता है, तो ये उन्हें भी इनफेक्ट करता है जिससे मुहाँसे बढ़ने का खतरा और बढ़ जाता है। इसलिए हाथों को उन मुहांसों से एकदम दूर रखना ज़रूरी है।
हम समझते हैं कि आपको अपने आप को चेहरे के भावों (facial gestures) से एक्सप्रेस करना पसंद हैं, लेकिन आपको इसे बंद करना होगा! क्योंकि जो लाइंस आपके frown करते वक़्त बनती हैं वो आगे चल कर गहरी हो जाती हैं, अपनी elasticity खो देती हैं और आपके चेहरे पर हमेशा के लिए रह जाती हैं। अगर आप बूढ़ी नहीं लगना चाहती हैं, तो frown करना छोड़कर मुस्कुराएं। अगर आप ऐसा नहीं कर सकती हैं तो किसी अच्छी anti-wrinkle क्रीम का रेगुलर इस्तेमाल शुरू कर दें।
बचपन से आपकी मम्मी ने भी आपको इसके लिए कई बार टोका होगा, है ना? इसके लिए उनसे नाराज़ बिलकुल ना हों, क्योंकि इसके पीछे एक अच्छा कारण है। आप मानेंगी नहीं लेकिन आपके नाखूनों के नीचे बहुत से किटाणु और बैक्टीरिया छुपे होते हैं और जब आप नाख़ून को bite करती हैं तो वो बड़ी आसानी से आपकी शरीर में चले जाते हैं। बहुत ज़्यादा नाख़ून चबाने से आपके cuticles पर भी असर पड़ता है जो नाख़ून के texture और स्ट्रक्चर को खराब कर देता है। इसीलिए नाखुनो को स्वस्थ रखने के लिए एक अच्छा नेल केयर है ज़रूरी।
ये बात तो आपको माननी पड़ेगी कि हम सभी ज़िंदगी में एक ना एक बार मेकअप निकाले बिना ही सोए हैं। ये आपके लिए आसान होगा लेकिन इसका आपकी त्वचा पर गहरा असर होता हैं। जब आप सो रही होती हैं तब मेकअप आपके pores और oil ग्लैंड्स को clog कर देता है, जिससे त्वचा साँस नहीं ले पाती हैं और मुहांसों की शिकार हो जाती है। इसके साथ ही ये त्वचा को डल और age भी करता है।
Slouch यानि सीधा नहीं बैठना या झुक कर बैठना। तो अगर आपको back pain चाहिए तो बेशक आप slouch कर सकती हैं! क्या आप pictures में अच्छी नहीं लगना चाहती हैं? ऐसा चाहती हैं तो आप slouch कर सकती हैं! आप अपनी ये आदत बदल सकती हैं, इतनी देर भी नहीं हुई है अभी। आपको सिर्फ सीधे बैठने की कोशिश करनी है….बस इतना ही करना है। बहुत ज़्यादा slouch करने से आपको सरदर्द, जबड़े का दर्द या spinal deformation (रीड की हड्डी की खराबी) की समस्या हो सकती है और यकीन मानिए आप उस दर्द से नहीं गुज़रना चाहेंगी। तो आत्मविश्वास के साथ सीधी खड़ी हों….ये छोटा सा बदलाव आपको ज़्यादा attractive दिखाएगा।
ये हमें समझ में नहीं आता है कि अगर आप अपना हेयर ब्रश या टूथब्रश साफ कर सकती हैं तो मेकअप ब्रश क्यों नहीं? अगर आप इन्हें नियमित तौर पर साफ करेंगी तो ये किटाणुओं और बैक्टीरिया के जन्म का मैदान हो जाएगा। इससे बचने के लिए brushes को हफ्ते में कम से कम एक बार ज़रूर साफ करें। साबुन के बजाए शैम्पू और हल्के गर्म पानी से इन्हें साफ करें, क्योंकि ये ब्रश के bristles पर जैंटल होता है।
इसका मतलब कुछ भी हो सकता है – जाने अंजाने में आप ऐसा कर सकती हैं या ये नर्वस होने का साइन हो सकता है, dead स्किन cell से छुटकारा पाने या pout को हटाने के लिए भी किया जा सकता है। ये दिखने में तो harmless लगता है लेकिन अगर आप ध्यान देंगी तो पाएँगी कि ये आपको नुकसान ही पहुंचा रहा है। लिप्स को बहुत ज़्यादा bite करने पर उनमें से खून निकल सकता है या वो infection के शिकार हो सकते हैं। जाहिर है ये आपकी beauty में दाग जैसा फील देगा। रूखे होठों से बचने के लिए उन्हें हमेशा moisturized रखें। यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है। Images: .com