करण जौहर की आगामी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की चर्चा ज़ोरों पर है। जहां एक तरफ करण इस फिल्म के एक्टर का नाम घोषित कर चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ वे अभी तक इस फिल्म की एक्ट्रेस के नाम पर चुप्पी साधे हुए हैं।
इनके डेब्यू का है इंतज़ार
यह तो सभी को पता है कि करण जौहर की बहुचर्चित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। कुछ समय पहले खबर आई थी कि करण इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम की घोषणा भी जल्द करने वाले हैं पर फिर वे चुप्पी साध गए। फिल्मी गलियारों की मानें तो ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से इंडस्ट्री के दो नामी चेहरे बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में टाइगर श्रॉफ के साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल्स में नज़र आ सकती हैं। जहां पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं, वहीं उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग शुरू होने के बाद उन खबरों पर विराम लग गया।
तारा सुतारिया को बॉलीवुड में देखना काफी दिलचस्प होगा।
अनन्या को अकसर शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है।
जल्द शुरू होगी इनकी क्लास
बॉलीवुड फैंस को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की स्टार कास्ट की आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है। पहले इस फिल्म के लिए मिस वर्ल्ड मानुषि छिल्लर का नाम भी सामने आ रहा था पर फिर करण जौहर ने एक बयान में साफ कर दिया था कि वह सिर्फ अफवाह थी। 6 साल पहले रिलीज हुई हिट फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारों ने डेब्यू किया था। आज ये तीनों ही बॉलीवुड में अपने नाम का परचम लहरा रहे हैं। आलिया भट्ट ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में कैमियो रोल प्ले कर सकती हैं। पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ 23 नवंबर 2018 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।
बॉलीवुड फैंस के साथ हम भी यह जानने को बेताब हैं कि करण के इस नए स्कूल में किसे मिलेगा ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड!