home / एंटरटेनमेंट
हो सकता है कि जल्द ही ये टीवी स्टार्स भी बन जाएं आपकी चहेती नागिन!

हो सकता है कि जल्द ही ये टीवी स्टार्स भी बन जाएं आपकी चहेती नागिन!

एकता कपूर के शो नागिन की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब जल्द ही उसका सीज़न 3 भी टेलीकास्ट होने वाला है। इस चर्चित टीवी शो में अब तक नागिन के किरदार में मौनी रॉय नज़र आ रही थीं पर उनके बॉलीवुड सफर की शुरूआत होने के बाद से नए नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक इसकी स्टार कास्ट पर से पर्दा नहीं उठाया गया है मगर इस सीरीज़ के फैंस टीवी की नई नागिन को जानने के लिए काफी बेताब हैं। इसलिए हमने कुछ ऐसे स्टार्स की लिस्ट बनाई है, जिन्हें नागिन 3 में देखा जा सकता है।

नई नागिन का रोमांच बरकरार

सुरभि ज्योति

टीवी अदाकारा सुरभि ज्योति का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। टीवी शो ‘क़ुबूल है’ से दर्शकों के बीच अपनी पहचान स्थापित कर चुकी सुरभि को बरुण सोबती के साथ एक वेब सीरीज़ ‘तन्हाइयां’ में भी देखा गया था। मौनी रॉय को रिप्लेस करने के लिए शो में एक ऐसा चेहरा लाना होगा, जिसे दर्शक पहले से पसंद करते हों इसलिए इस नाम पर मुहर लगने की उम्मीद की जा सकती है।

25023376 392263364544665 6804146207468814336 n

करिश्मा तन्ना

बिग बॉस 8 की यह कंटेस्टेंट भी टीवी की दुनिया का नामी चेहरा है। करिश्मा कई लोकप्रिय धारावाहिकों और रीअलिटी शोज़ का हिस्सा बन चुकी हैं। करिश्मा तन्ना के नाम पर कयास लगने का एक कारण यह भी है कि ये टीवी शो ‘नागार्जुन’ में मस्किनी नाम की नागिन का किरदार निभा चुकी हैं। दर्शक इन्हें पहले ही नागिन के किरदार में देख चुके हैं इसलिए नागिन 3 में भी इन्हें इसी किरदार में स्वीकारना आसान हो सकता है।

ADVERTISEMENT

25017476 965076273646082 4279250503130415104 n

अनीता हसनंदानी

एकता कपूर की पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक अनीता इस समय लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ में शगुन का किरदार निभा रही हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इनके नाम की पुष्टि नहीं हुई है पर टीवी के गलियारों में इनके नाम की चर्चा जोरों पर है। माना जा रहा है कि अनीता अदा खान वाला रोल निभाएंगी यानी कि वे इसमें नेगेटिव रोल में नज़र आ सकती हैं।

18889014 1736547823311543 9039783045606932480 n

इन तीनों के अलावा संजीदा शेख और क्रिस्टल डिसूज़ा के नामों पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं।

ADVERTISEMENT

नाग व नेवले भी होंगे नए

मौनी रॉय के इस टीवी शो को अलविदा कहने पर एकता कपूर नागिन 3 में लगभग पूरी स्टार कास्ट को बदल रही हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘जोधा अकबर’ और ‘चंद्र नंदिनी’ फेम रजत टोकस नागिन 3 में हीरो का किरदार निभाएंगे। रजत नागिन के पहले सीज़न में ‘नेवले’ के किरदार में देखे गए थे।

bdf8a9d4136bd06090eb5c24b3dd2f26--rajat-tokas

हालांकि इस रोल के लिए ‘नागार्जुन’ फेम पर्ल पुरी के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। ‘बदतमीज़ दिल’ के इस लीड एक्टर को भी दर्शक खासा पसंद करते हैं।

25008254 1965221467135561 8517092041149120512 n

ADVERTISEMENT

ट्रेलर में नई नागिन की सिर्फ आंखें ही नज़र आ रही हैं, जिनसे उसके चेहरे पर से पर्दा नहीं हट पा रहा है। उम्मीद करते हैं कि नए चेहरों से सजे ‘नागिन 3’ को भी दर्शक उतना ही पसंद करेंगे, जितना इसके पहले सीज़ंस को किया गया। यह शो फरवरी से टेलीकास्ट किया जाएगा।

पढ़ें – नागिन 3 के टीज़र को देखकर मौनी रॉय हुईं भावुक!

पढ़ें – टीवी शो ‘बेपनाह’ में नए अवतार में दिखेंगी जेनिफर विंगेट

10 Jan 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text