शॉपिंग हर female का पसंदीदा जॉब है। फिर वो शॉपिंग चाहे कपड़ों की हो, शूज़ की हो या lingerie की। लेकिन कभी-कभी bra हमारे लिए तकलीफ का कारण बन जाती है… butt pain देकर। अगर बैकलेस dresses हमारी वार्डरॉब का रेगुलर हिस्सा है तो bra को लेकर हमारी परेशानी और बढ़ जाती है। लेकिन एक बात तो हम को माननी ही पड़ेगी कि हम bra की अनदेखी नहीं कर सकते! उस वक्त तो कुछ सूझता ही नहीं जब आप lingerie drawer में देखती हैं कि आपके पास तो वह पीस है ही नहीं जिसकी आपको तुरंत जरूरत है। यहां हैं कुछ खास टिप्स आपको ऐसी कई उलझनों में राहत देने के लिए…
1. ऐसे बनाएं अपनी Regular bra को Racerback केवल Clips की मदद से
Racerback पहनते समय bra की straps दिखना कॉमन है और हम अक्सर इसकी परवाह नहीं करते । लेकिन कुछ stylish ड्रेसेज़ का look हमारी फंकी कलर्ड ब्रा straps की वजह से खराब हो… ये तो हम गर्ल्स को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं। तो अपनी रेग्यूलर ब्रा को रेज़र लुक देने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस paperclip की जरूरत है। इन क्लिप्स की मदद से ब्रा की straps को hold करिए और पार्टी में छा जाइए। https://www.youtube.com/watch?t=33&v=xFeynE7pK8Y
2. क्या कहा ? ब्रा shrink हो गई…
जब आप कभी अपनी favorite ब्रा को नो मशीन वॉश के instruction के बाद भी गलती से ही सही मशीन में धो देती हैं… या गर्म पानी में इसकी धुलाई कर देती हैं। जो हुआ सो हुआ, आइए अब इसके size को extend करते हैं। आपको जरूरत है अपनी उन पुरानी ब्रा को खोजने की जिन्हें आप कभी use नहीं करतीं। अब उनके हुक और आई को cut करिए और दोनों edges को stitch कर दीजिए। अब इस तैयार extension को अपनी ब्रा में दोनों से सेट करके रेडी हो जाइए। इन tucks ने आपको केवल creative ही नहीं बनाया बल्कि आपकी lovely bra की life भी बढ़ा दी। https://www.youtube.com/watch?t=4&v=SiaCoSkpyZw
3. Low बैक ब्रा तैयार
Deep neck के आपके कुछ amazing टॉप्स पहनने के बाद भी amazing ही लगें इसके लिए जरूरी है कि आपकी ब्रा अंदर से झांकती हुई नज़र न आए। रेग्यूलर ब्रा को deep neck बनाने के लिए जरूरी है कुछ elastic, hook, eye और बेसिक सिलाई skills। एक्सटेंडर की तरह ही इसमें भी काम करना है और बस elastic को जोड़ना है। इससे आपकी ब्रा तकरीबन दो इंच तक deep हो जाएगी। अब आप sexy back के साथ छा जाने को तैयार हैं। https://www.youtube.com/watch?t=63&v=NrQ3B6GH1TY
4. Pokey Underwire को रिबिन से फिक्स करें
बेशक ब्रा हमें मनचाहा सपोर्ट देती है लेकिन इसकी बनावट और बुनावट में use हुए कुछ underwire हमें चिकोटी काटते (poke) करते रहते हैं। इस दिक्कत से उबरने के लिए एक अच्छी quality का रिबिन और glue की जरूरत है। इस रिबिन को glue की मदद से उस pokey wire hole पर फिक्स करें और परेशानी से मुक्ति पाएं। https://www.youtube.com/watch?v=XQMdrADRS_M
5. तो क्या ब्रा फेंक देनी चाहिए
धुलाई और ड्रायर के कारण ब्रा के underwire निकल आना एक बड़ी परेशानी है और उससे भी बड़ी समस्या है, इन निकले हुए underwires के साथ deal करने की …केवल इस वजह से ब्रा को रिटायर कर देना आपको तकलीफ देता है। इसलिए आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे unwired bra की तरह प्रयोग कर सकती हैं। तो बेकार हो चुके wire दोनों साइड से बाहर निकालें। इसके लिए सीजर की मदद ले सकती हैं। सीजर से section के आखिरी सिरे पर छेद करें और wire को बाहर की और खींचकर निकाल दें…आपकी unwired bra तैयार है। https://www.youtube.com/watch?v=0YvY9c-Mm6w