वैसे 90s में सीरियल्स का कुछ अलग ही चार्म था। अगर आप उस समय स्कूल-कॉलेज में थे तब तो आपको स्टार प्लस पर आने वाला Shararat सीरियल तो याद ही होगा, जिसमें जिया, नानी और मम्मी चुटकी बजाते ही जादू कर देती थी। इसकी मैजिक लाइन थी, ‘श्रिंग विंग सर्वलिंग भूत भविष्य वर्तमान बदलिंग’। इसमें खूब सारा मैजिक था, जो कि बच्चों का तो ये फेवरेट शो था। वो जेनेरेशन तो आज भी इसे बहुत मिस करती है।
अब कैसे दिखते हैं ‘शरारत’ के सितारे | Then Vs Now Photos Of Shararat Cast in Hindi
शरारत’ थोड़ा मैजिक, थोड़ी नजाकत’ सीरियल ने टेलीविजन पर साल 2003 से 2006 तक राज किया है। अक्सर शरारत टीम के स्टार्स रियूनियन करते नजर आते हैं और इन्हें देखकर फैंस ‘शरारत सीजन 2’ की डिमांड करने लगते हैं। अगर आप भी अपने फेवरिट शो शरारत को मिस कर रहे हैं तो आइए एक रिकेप लेते हैं और नजर डालते हैं शो की Cast पर कि अप इतने साल बाद वो कैसी दिखते हैं –
फरीदा जलाल उर्फ नानी

शरारत सीरियल का सबसे प्यारा और मजेदार किरदार नानी यानि फरीदा जलाल ने निभाया। जिया की नानी के रूप में, फरीदा जलाल ने एक ऐसा किरदार निभाया जो शरारती, सेंसटिव, प्यार करने वाली और सबसे ज्यादा मिलनसार थी। बॉलीवुड में पांच दशक से ज्यादा वक्त बिता चुकी फरीदा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने मां, दादी और नानी के किरदार निभाकर ही अलग मुकाम हासिल किया।
श्रुति सेठ उर्फ जिया

शरारत की जिया बन घर-घर मशहूर होने वाली एक्ट्रेस श्रुति सेठ भला कौन नहीं जानता। बेहद चुलबुली और हमेशा डरने वाली जिया के किरदार ने श्रुति को खूब फेम दिलाया। इस सीरियल के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। वैसे श्रुति सेठ इतने सालों में काफी ज्यादा बदल चुकी हैं। वैसे हर साल गणपति के मौके पर वो अपनी शरारत की टीम कास्ट को घर बुलाना कभी नहीं भूलती हैं।
पूनम नरुला और ईवा ग्रोवर उर्फ राधा

शरारत की राधा एक सिंपल सोवर हाउसवाइफ थी, जो अपनी जादुई शक्तियों का उपयोग अपनी सुविधा के अनुसार (ज्यादातर डेली रूटीन वाले काम को पूरा करने के लिए) करती थी। शुरुआत में पूनम नरूला ने राधा की भूमिका निभाई, जिसे बाद में ईवा ग्रोवर ने निभाया। दोनों ही एक्ट्रेस ने बाद में और इस सिटकॉम में अभिनय करने से पहले भी कई लोकप्रिय टीवी शो में अभिनय किया।

ईवा ग्रोवर को आखिरी बार एकता कपूर के लोकप्रिय शो, बड़े अच्छे लगते हैं में एक निगेटिव किरदार के रूप में देखा गया था।
महेश ठाकुर उर्फ सूरज

सूरज, जिनकी शादी राधा से हुई थी, लेकिन वो परियों की दुनिया से नहीं था। उन्होंने एक आदर्श पति और एक दयालु पिता की भूमिका निभाई, जो अपने ही घर में मौजूद तीन परियों से घिरा हुआ था और लगातार नानी के साथ खट्टी-मिठ्ठी बहस करते नजर आते थे। महेश ने भी कई टीवी सीरियल जैसे विदाई, इशकबाज, विदाई, भाभी और फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई है।
करणवीर बोरा उर्फ ध्रुव

शरारत का ध्रुव, जो उस समय का चॉकलेट बॉय होता था और हर लड़की को उसपर क्रश हो जाता था। वैसे ध्रुव का किरदार निभाने वाले एक्टर करनवीर ने इस शो के बाद ‘Just Mohabbat’, ‘कसौटी ज़िन्दगी के’, ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल्स में और ‘क़िस्मत कनेक्शन’ और कई फिल्मों में देख चुके हैं। अब तो वो बेहद फेमस टीवी स्टार्स में से एक हैं।
सिंपल कौल उर्फ पैम

सिंपल कौल का भी किरदार Shararat में बेहद अहम था। वह परमिंदर सोढ़ी उर्फ पेम के रोल में दिखी थीं। ध्रुव पर क्रश होने की वजह से वो अक्सर जिया को परेशान करती थी। वैसे एक्ट्रेस को आखिरी बार जिद्दी दिल माने ना में कैडल कोएल रॉय के रूप में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने टीवी से दूरी बना ली। वैसे इस समय वो एक रेस्ट्रोंट चला रही हैं।
सोमा आनंद उर्फ शांति आंटी

वैसे शरारत में शांति आंटी भी जमकर मजा लगाती थी। शांति आंटी उर्फ सोमा आनंद ने इस सीरियल में पड़ोसन का किरदार निभाया था, जो हर समय नानी के घर में क्या खिचड़ी पक रही है ये जानकारी जुटाती रहती थी। वैसे सोमा आनंद ने सीरियल के साथ-साथ कई फिल्मों में काम किया है।
अदिति शिरवाकर मलिक उर्फ मीता

शरारत में मीता तो याद ही होगी? जीया की बेस्ट फ्रेंड। मीता हमेशा दिन में सपने देखती और उसे राजा बेहद पसंद था। अदिति शिरवाकर ने मीता का रोल निभाकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। अदिती ने ‘मीली’, ‘कुमकुम’, ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया है, फिलहाल वो अब अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से कनेक्ट रहती हैं।
हर्ष वशिष्ठ उर्फ राजा

ध्रुव का बेस्ट फ्रेंड और मीता का सपनों का राजकुमार राजा का किरदार हर्ष वशिष्ठ ने निभाया था। उन्होंने इस शो के बाद ‘वीरा’, ‘कुबूल है’, ‘राधा कृष्ण’ जैसे सीरियल्स और ‘सुर’, ‘जिस्म’, ‘बागबान’ जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है। वैसे वशिष्ठ अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स