टीवी सीरियल के इतिहास में एकता कपूर का अब तक का सबसे बड़ा शो रहा है “क्यूंकि सास भी कभी बहू थी”। साल 2000 से 2008 के बीच यह एशिया का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला टीवी धारावाहिक था। ये उस समय का सबसे लोकप्रिय डेली सोप था और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। एकता कपूर का फेमस सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टेलिविजन इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर डेली सोप रहा है और इसके किरदार आज भी उन्हीं नाम से जाने जाते हैं। चाहे, वो तुलसी हो या फिर मिहिर विरानी …
इस शो ने टीवी देखने का चेहरा बदल दिया और आदर्श इंडियन फैमिली के रिश्तों के रूप दिखाकर इस सीरियल नेकई पुरस्कार भी जीते थे। आज तक इस ड्रामा सीरीज़ के कलाकारों को छोटे पर्दे के दर्शक मिस करते हैं और अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आज आपका भाग्यशाली दिन है, क्योंकि यहां हम आपको आज से 23 पहले की टीम कास्ट से मिलवाने जा रहे हैं।
अब कैसे दिखते हैं ‘क्योंकि सास भी बहू थी’ के कलाकार | Then Vs Now Photos Of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Photos in Hindi
आपके मन भी ये सवाल होंगे कि इतनों साल बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल के कलाकार अब कैसे दिखते होंगे और क्या कर रहे हैं? बता दें कि इन 23 सालों में ये सभी एक्टर्स पूरी तरह से बदल चुके हैं। चलिए आपको भी दिखाते हैं कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सभी एक्टर्स में तब से लेकर अब तक कितना बदलाव आ चुका है और ये भी बताते हैं कि वर्तमान में कौन क्या कर रहा है।
अमर उपाध्याय उर्फ मिहिर वीरानी

इस शो के सभी किरदार घर- घर में सबके दुलारे थे और सबसे ज्यादा प्यारा था मिहिर वीरानी का किरदार, जिसे अभिनेता अमर उपाध्याय ने निभाया था। उनकी लोकप्रियता का आलम कुछ इस कदर था कि अमर को बॉलीवुड से फ़िल्में भी ऑफर होने लगी थीं। जिनके चलते अमर उपाध्याय ने दर्शकों के दिलों को तोड़ते हुए मिहिर वीरानी के किरदार को बाय- बाय कर दिया। जब अमर उपाध्याय की फ़िल्में ज्यादा नहीं चली तो उन्होंने वापस छोटे पर्दे की तरफ रुख कर लिया। फ़िलहाल वो इस समय कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ रहे हैं। उन्हें हाल ही में वेबसीरिज स्कूप में भी देखा गया है।
स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी

टीवी की सबसे पॉपुलर बहू रहीं स्मृति ईरानी ने इस धारावाहिक में तुलसी की मुख्य भूमिका निभाई। वह वही थीं जिन्होंने मिहिर के अमीर विरानी परिवार से शादी की थी। स्मृति उर्फ तुलसी ने एक “आदर्श” भारतीय बहू की भूमिका निभाई, हर भारतीय महिला उसकी प्रशंसा करती थी – जो अपने परिवार की देखभाल करती है, अपनी जरूरतों को ध्यान में रखती है और अपने पति के प्रति वफादार रहती है। इस समय स्मृति ईरानी केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री व अमेठी से भाजपा की सांसद हैं।
अपरा मेहता उर्फ सविता वीरानी

टीवी एक्ट्रेस अपरा मेहता ने क्योंकि… में मिहिर विरानी की मां की भूमिका निभाई थी। उन्होंने परिवार, हमारी सास लीला जैसे कई टीवी शो किए हैं और इन दिनों वो ‘अनुपमा’ सीरियल में गुरु मां की भूमिका में नजर आ रही हैं।
प्राची शाह उर्फ पूजा विरानी

टीवी एक्ट्रेस और कथक डांसर प्राची शाह ‘क्योंकि…’ और ‘एक श्रृंगार – स्वाभिमान’ में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय रहीं। इन दिनों प्राची शाह छोटे पर्दे से दूर फिल्मों और ओटीटी पर बिजी नजर आ रही हैं उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘लक्ष्मी’ और ‘हम दो हमारे दो’ में देखा गया।
अमन वर्मा उर्फ अनुपम कपाड़िया

अभिनेता और एंकर ने क्योंकि… सीरियल से नेम-फेम कमाने के बाद खुल्जा सिम सिम, बागबान और इंडियन आइडल सहित कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय किया है। काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद हाल ही उन्होंने 2022 में वेब सीरीज ‘रुहानियत’ से एक्टिंग में वापसी की है।
मंदिरा बेदी उर्फ डॉ. मंदिरा कपाड़िया

मंदिरा बेदी खासतौर से 90 के दशक के टीवी शो ‘शांति’ के लीड रोल के लिए जानी जाती थीं। लेकिन उन्होंने क्योंकि… में पहली बार निगेटिव रोल प्ले किया था। इस शो के बाद मंदिर कई सीरियल्स में और IPL करवेज से दर्शकों का ध्यान खींचा। इन दिनों मंदिर कई वेबसीरिज और फिल्मों में काम कर रही हैं और समय के साथ और भी ज्यादा गॉर्जियस होती जा रही हैं।
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान उर्फ करण विरानी और नंदिनी

हितेन ने सीरियल सास भी कभी बहू थी से अपना डेब्यु किया था। उन्होंने क्योंकि …. कि तरह ही कई बड़े सीरियल जैसे कसौटी जिंदगी की और बालिका वधू में अहम रोल निभाये हैं। वहीं गौरी प्रधान को क्योंकि…. में नंदिनी का किरदार निभाते हुए देखा गया। हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं, जिन्होंने टीवी पर भी एक साथ पति पत्नी का किरदार निभाया और असल जिंदगी में भी ये पति-पत्नी ही हैं।
केतकी दवे उर्फ दक्षा बेन

आरारारारा … कुछ याद आया? सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम कर चुकी केतकी दवे को भला कोई कैसे भूल सकता है। शो में केतकी दवे ने दक्षा बेन का किरदार निभाया था, जोकि लोगों को काफी पसंद आया। हालांकि केतकी ने कई फिल्मों में भी काम किया। कुछ समय पहले ही केतकी दवे सोनी सब के “पुष्पा इम्पॉसिबल” में दमदार सासू मां के किरदार में नजर आई थीं।
जया भट्टाचार्जी उर्फ पायल मेहरा

टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्जी को इस सीरियल में निगेटिव रोल करके काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। उनका टेलीविजन और फिल्मों में लंबा करियर रहा है और वर्तमान में जया भट्टाचार्य ‘पलकों की छांव में 2’ सीरियल में नजर आ रही हैं। उन्हें इंडस्ट्री में 22 साल से भी अधिक हो चुके हैं।
मौनी रॉय उर्फ कृष्णा तुलसी विरानी

इस टीवी सीरियल में 2007 में मौनी रॉय ने अपना डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें इस सीरियल से नहीं बल्कि उनकी सबसे लोकप्रिय भूमिका नागिन में शिवन्या की थी। मौनी इस समय पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो कई बड़ी फिल्मों अहम किरदार निभा चुकी हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स