करीना कपूर और करिश्मा कपूर दोनों बहने इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में शामिल हैं। जहां करीना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं, वहीं करिश्मा ने 90 के दशक के आखिरी सालों में अर्ली 2000 में खूब ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। रियल लाइफ में भी ये बहनें अपने स्ट्रॉन्ग बॉन्ड को बहुत गर्व और प्यार के साथ फ्लॉन्ट करती हैं।
बेबो और लोलो निक नेम से जाने जानी वाली करीना और करिश्मा से जुड़ी कई कहानियां फैन्स जानते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इनके निक नेम की कहानी क्या है और दोनों बहनों का नाम बेबो और लोलो ही क्यों है।
कैसे पड़ा दोनों बहनों का नाम लोलो और बेबो
दरअसल करिश्मा का नाम लोलो एक सिंधी मीठी डिश लोली पर रखा गया है। करिश्मा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोली एक सिंधी डिश है, जो कि गुड़ और आटे से बनी एक तरह की मीठी रोटी होती है और उनका नाम लोलो इसी से प्रेरित होकर रखा गया था।
फिर जब करीना का जन्म हुआ तो लोलो के साथ राइम करने के लिहाज से उनका नाम बेबो चुना गया।
हालांकि इसके पहले करिश्मा के लोलो नाम रखने के पीछे एक दूसरी कहनी भी बताई गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा का नाम लोलो इटैलियन एक्ट्रेस गिना लोलोगैब्रिएला के नाम से लिया गया है। 1950 से 60 के दशक तक गिना यूरोप की सबसे सफल अभिनेत्री थी और बबिता इनकी बहुत बड़ी फैन थी।
करीना के लिए पहले चुना गया था ये नाम
बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली करीना कपूर का नाम भी पहले करीना नहीं, कुछ और रखा जा रहा था। करीना का नाम उनके दादा और लेजेन्ड राज कपूर सिद्धिमा रखना चाहते थे। ये नाम ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा से मेल खाता था। ये दोनों नाम गणेश जी की पत्नी रिद्धि सिद्धि से लिया गया था। लेकिन बबिता ने इसकी जगह करीना चुना। ये नाम भी बबिता ने रूस के मशहूर नॉवलिस्ट लियो टॉलस्टॉय की नॉवल एना केरिनीना के नाम से लिया था। इस किताब को बबिता अपने प्रेगनेंसी के दिनों में पढ़ रही थी।
काम की बात करें तो करीना कपूर खान ने कुछ ही दिनों पहले जाने जान से अपना ओटीटी डेब्यू किया था। उनकी बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का हाल ही में प्रीमियर हुआ है और इसे देखने वालों ने एक्ट्रेस की इस फिल्म की काफी तारीफ भी है। इसके अलावा साल 2024 में करीना को लोग सिंघम 3 में भी देखेंगे।
दूसरी तरफ लोग करिश्मा कपूर को फिल्म ब्राउन में देखेंगे।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स