स्टैंड अप कॉमेडियन, एक्टर और प्रोड्यूसर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने हंसी के फुहारों को ही अपनी पहचान बना लिया है। वे कभी अपने कॉमेडी के तड़कों के लिए लोकप्रियता हासिल कर लेते हैं तो कभी अपने अजीबोगरीब व्यवहार से। उनकी कॉमेडी के लाखों दीवाने हैं।
‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़ी कई छोटी-बड़ी बातें हमेशा खबरों में देखने को मिलती रहती हैं। लोग शो के नए सीजन के कलाकारों से लेकर शो के शुरू होने तक सब कुछ जानना चाहते हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि द कपिल शर्मा शो का ये नया सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है और वह महीना होगा जून। अब इस मामले में खुद कपिल शर्मा ने सफाई दी है।
शो बंद होगा कि नहीं ?
मीडिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने कहा, ‘अभी फाइनल डिसीजन नहीं लिया गया है। हमें जुलाई में अपने लाइव टूर के लिए अमेरिका जाना है और फिर वह फैसला किया जाएगा। इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।’
आपको जानकारी के लिए बता दें कि द कपिल शर्मा शो इस समय अपने चौथे सीजन में है जिसे अप्रैल 2016 में लॉन्च किया गया था। कपिल शर्मा शो को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई खबरें सामने आ चुकी हैं। जिसमें कृष्णा अभिषेक का शो में कमबैक चर्चा का विषय बन गया। कहा गया था कि कृष्णा अभिषेक ने पैसे की दिक्कत के चलते शो छोड़ा था। उस समय खबर सामने आई थी कि कृष्णा अभिषेक और मेकर्स पारिश्रमिक के मुद्दे को सुलझा रहे हैं। यह जानकारी शो से जुड़े सूत्रों ने दी। लेकिन बाद में पता चला कि कृष्णा ने शो छोड़ दिया है।
छोटे पर्दे पर हिट लेकिन बड़े पर्दे फ्लॉप
‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए कपिल शर्मा इसके बाद ‘हंस बलिए’, ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे कई शोज में नजर आए। साल दर साल कपिल की ख्याति बढ़ती गई। कपिल ने अभी तक सात फिल्मों में काम किया है, जिसमें कोई भी सुपर हिट नहीं रही है. इनमें कुछ फिल्मों में उनका स्पेशल एपियरेंस रहा है। जैसे कि 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ और 2015 में रिलीज ‘एबीसीडी 2’ में वो अपने ही किरदार में नजर आए थे। इसके बाद अब्बास-मस्तान की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन ये फिल्म औसत प्रदर्शन कर पाई थी। इसके बाद उन्होंने खुद फिल्म प्रोड्यूस करने का फैसला किया। उन्होंने साल 2017 में ‘फिरंगी’ के नाम से फिल्म बनाई थी, जोकि फ्लॉप हो गई। इस फिल्म की वजह से वो लंबे समय तक डिप्रेशन में रहे थे।
कपिल साल 2020 में रिलीज ‘इट्स मॉय लाइफ’ में भी काम कर चुके हैं। अभी हाल ही में आई उनकी ‘ज्विगाटो’ फिल्म जिस तरह से डिजास्टर साबित हुई है, किसी भी कलाकार के करियर को हमेशा के लिए खत्म कर सकती है। लेकिन कपिल शर्मा की कॉमेडी का कोई जवाब नहीं है तभी तो उनकी फिल्म चले या न चले कम से कम उनके कॉमेडी का काम प्रभावित नहीं होने वाला है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स