ADVERTISEMENT
‘द फैमिली मैन-2’ फेम प्रियामणि ने अपनी बाॅडी शेमिंग पर बयां किया दर्द, कही ये बात
इन दिनों मनोज बाजपाई की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। भले ही इस वेब सीरीज को रिलीज हुए कुछ समय बीत गया हो लेकिन इसके बाद भी इसकी पॉपुलैरिटी थमने का नाम नहीं ले रही। सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोग इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं वहीं मीमर्स को मीम्स बनाने के लिए काफी सारा कंटेंट भी मिल गया है। साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) भी इस वेब सीरीज का एक खास हिस्सा हैं। उन्होंने ‘श्रीकांत तिवारी’ यानी मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पत्नी शुचि का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस वेब सीरीज के बाद प्रियामणि के चाहने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। मगर क्या आप जानते हैं, आज शुचि के किरदार से लोकप्रियता बटोरने वाली प्रियामणि बॉडीशेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में प्रियामणि ने अपनी बाॅडी शेमिंग (Body Shaming) पर दर्द बयां किया है।
साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और ‘द फैमिली मैन 2’ की शुचि प्रियामणि को उनके रंग और वजन को लेकर काफी ट्रोल किया जाता रहा है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान प्रियामणि ने इस बारे में खुलकर बात की और अपने ऊपर होने वाले भद्दे कमेंट्स के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर लोग मेरी पोस्ट पर कमेंट कर मुझे कहते थे- ओह तुम काली लग रही हो, तुम्हारा चेहरा सफेद है लेकिन पैर काले हैं। तुम डार्क हो। तुम मोटी दिखती हो, तुम बड़ी दिखती हो। वही लोग आज कह रहे हैं- तुम पतली क्यों हो गईं, हम तुम्हें वैसा ही पसंद करते थे, जैसे तुम पहले दिखती थीं।”
ऐसा नहीं है कि प्रियामणि ने इन सब कमेंट्स को चुप-चाप सहन कर लिया। इस तरह के कमेंट्स करने वालों को उन्होंने करारा जवाब भी दिया। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा, ‘हेलो, अपनी सोच को बदलो और एक चीज पर टिको, तुम मुझे पसंद करते थे, जब मैं मोटी थी या तुम मुझे अभी पसंद करते हो जब मैं पतली हो गई हूं?’ मोटा-पतला होना हर इंसान का अलग विचार होता है। तुम्हें क्यों किसी इंसान का बॉडी शेम करना है यह बोलकर कि तुम मोटी दिखती हो या नहीं? आप ये कहकर किसी को शर्मिंदा क्यों कर रहे हैं? बात रही रंग की तो अगर मैं डार्क स्किन की इंसान हूं तो आप अपनी सोच को बदलो। किसी को काली मत बुलाओ, क्योंकि काला इंसान भी खूबसूरत होता है।”
बता दें कि साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि इस वेब सीरीज से पहले भी कुछ हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘रावण’ में काम किया था। इसके अलावा वे फिल्म ‘रक्त चरित्र’ में भी नजर आ चुकी हैं। साथ ही फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में प्रियामणि ‘1 2 3 4 गेट ऑन द डांस फ्लोर’ गाने में शाहरुख खान के साथ डांस करती हुई भी नजर आ चुकी हैं। अब जल्द ही वे अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ में भी अपनी अदाकारी का हुनर दिखाती हुई नजर आएंगी।
ADVERTISEMENT
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
13 Jun 2021
ADVERTISEMENT