home / वेडिंग
‘फेम गेम’ एक्टर गगन अरोड़ा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मुदिता से की शादी, कहा- ”12 साल पहले…”

‘फेम गेम’ एक्टर गगन अरोड़ा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मुदिता से की शादी, कहा- ”12 साल पहले…”

द फेम गेम एक्टर गगन अरोड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर की हैं। गगन ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबी पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, जब मैंने 12 साल पहले पहली बार अपनी पत्नी मुदिता को देखा था तो मैंने अपने दोस्तों को बोल दिया था कि यही तुम्हारी भाभी बनेगी। टीवी एक्टर बर्खा सिंह, फ्लोरा सैनी और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर डॉली सिंह आदि कई सितारों ने गगन को उनकी शादी की जानकारी मिलने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दीं।

तस्वीर को शेयर करते हुए गगन ने लिखा, ”एक महीने पहले, कोविड-19 की लहर खत्म होने के बाद बहुत सारी रिस्ट्रिक्शन और परिजनों और करीबी दोस्तों के बीच हमने अपनी इस नई जर्नी की शुरुआत की है। तुम मुझे रोज खुश करती हो फिर चाहे तुम अपने मेहंगे लहंगे में हो या फिर कॉम्फी पजामों में, तुम मुझे बेहतर इंसान बनाती है, चाहे अपने भारी वेडिंग मेकअप में या फिर स्ट्रेट बेड लुक से”।

उन्होंने आगे लिखा, ”अगर तुम्हें ये पसंद आया तो इसपर अंगूठी डालों और मैंने पहना दी। किस लीचड़ के साथ फंस गई है कुछ दिन में पता चलेगा। तब तक के लिए Mrs अरोड़ा का स्वागत नहीं करोगे। पिक 2- यह प्लान बी था, अगर घरवाले नहीं मानते। PS- आज से 12 साल पहले @muditaa.d को देखकर अपने दोस्तों को बोला था कि यही तुम्हारी भाभी बनेगी”।

बर्खा सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ”हाहाहाहा गग्गु तुम्हें जानते हुए मुझे यह समझ नहीं आया कि ये प्रैंक है या सच है। शुभकामनाएं”। वहीं फ्लोरा सैनी ने लिखा, ”बहुत बधाई”। डॉली सिंह ने लिखा, ”OMG शुभकामनाएं गगन यार”। अंशुमन मल्होत्रा ने लिखा, ”सही खेल गए भाई, बहुत बहुत मुबारक हो दोनों को ढेर सारा प्यार”।

ADVERTISEMENT

एक इंटरव्यू में गगन ने फेम गेम में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, ”वह सुपरस्टार हैं और इस वजह से उनसे मिलने से पहले मैं काफी intimidated महसूस कर रहा था लेकिन जैसे ही मैं उनसे मिला उन्होंने मुझे बहुत कंफर्टेबल महसूस करवाया और वह बहुत ही वार्म और ग्रेशियस हैं। हमने काफी बात की एक्टिंग और मेरे किरदार के बारे में और उन्होंने कहा कि उन्होंने जितना भी देखा है उन्हें पसंद आया है”।

22 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text