जितना जरूरी अपनी स्किन की देखभाल करना है, उतना ही जरूरी है कि आप अपने लिप्स का भी ध्यान रखें और उनकी केयर करें। इस वजह से आज के समय में मार्केट में आपको लिप्स केयर के लिए भी बहुत से प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं। इसमें लिपस्टिक, लिप बाम, लिप स्क्रब, लिप सीरम आदि शामिल है। हालांकि, हम अपने इस आर्टिकल में केवल लिप स्क्रब्स की ही बात करने वाले हैं। जी हां, लिप स्क्रब भी लिप केयर रूटीन का अहम हिस्सा होता है और लिप स्क्रब चैप्ड और फटे हुए लिप्स को सही करने में मदद करता है और साथ ही आपके लिप्स को मॉइश्चराइज भी करता है।
इस वजह से हम अपने इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ बहुत ही अच्छे और ऑर्गेनिक लिप स्क्रब्स के ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं और अपने लिप्स की बेहतर केयर कर सकती हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको इन प्रोडक्ट्स के बारे में डिटेल में बताते हैं।
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का यह लिप स्क्रब कॉफी एक्सट्रैक्ट्स के साथ आता है, जो आपके होंठों की फ्लैकी स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है और उन्हें नरिश करता है, जिससे आपका दिन ज्यादा अच्छा और बेहतर बनता है। बता दें कि कॉफी में मौजूद कैफिन आपके लिप्स को रेजुविनेट करने में मदद करता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाता है और आपके लिप्स को शाइनी और ईवन टोन देने में मदद करता है।
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
अपने लिप्स को बेहतरीन केयर देने के लिए यह चोको लिप स्क्रब बहुत ही अच्छा ऑप्शन है और यह ड्राई और सेंसिटिव दोनों लिप्स के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इस स्क्रब से जेंटली अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें और चैप्ड और फ्लैकी स्किन को हटाएं और इससे आपके लिप्स मॉइश्चराइज भी होते हैं। यह हर तरह की स्किन टाइप के लिए अच्छा लिप स्क्रब है और इसमें बीसवैक्स आदि किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
जस्ट हर्ब्स का यह पीच लिप स्क्रब आपके लिप्स की देखभाल के लिए अच्छा ऑप्शन है। यह आपके लिप्स को स्वस्थ रखने और उन्हें सॉफ्ट बनाए रखने में मदद करता है। अगर आप अपने ड्राई, डैमेज, पिगमेंटिड और डल लिप्स के लिए किसी नैचुरल सॉल्यूशन की तलाश कर रहे हैं तो यह लिप स्क्रब आपको जरूर पसंद आएगा।
स्मोकिंग, प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणों और लिपस्टिक आदि लगाने के कारण आपके होंठ डार्क हो जाते हैं। इस वजह से यह बीटरूट लिप लाइटिनिंग स्क्रब आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, जो आपके लिप्स को लाइटन करने में मदद करता है। इस लिप स्क्रब में चुकंदर, खीरा, हल्दी और शहद के गुण हैं, जो आपको लिप्स को हाइड्रेट, सॉफ्ट और लाइटन करने में मदद करता है।