ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Naagin Actress

तेजस्वी प्रकाश से मौनी रॉय तक, जानिए किस एक्ट्रेस को अब तक नागिन बनने के लिए मिले हैं सबसे ज्यादा पैसे

जब एकता कपूर ने टीवी व्यूअर्स को साल 2015 में नागिन परोसा तो कोई नहीं जानता था कि ये शो लोगों को इतना एंटरटेन करेगा। एकता ने भी इस शो को हर सीजन में खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। कभी नेवला, तो कभी कुछ और अजीब से जीव और ट्विस्ट शो को हमेशा टीआरपी में ऊपर रखने में कामयाब रहे हैं। साथ ही इस शो के लिए एकता ने हमेशा टॉप एक्ट्रेस को साइन किया है फिर चाहे वो मौनी रॉय हों या निया शर्मा। नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश को भी एकता ने सीधे बिग बॉस से उस वक्त चुना था जब ये लगभग तय था कि एक्ट्रेस ही बिग बॉस 15 की विजेता बनेंगी। 

किस एक्ट्रेस ने ली है सबसे ज्यादा फीस?

एकता कपूर ने 2015 में अपना ड्रीम प्रोजेक्ट नागिन लॉन्च किया। शो में कास्ट होने वाली पहली अभिनेत्री मौनी रॉय थीं। उन्होंने शिवन्या और शिवांगी की दोहरी भूमिकाएं निभाईं और एक नागिन के रूप में शो के स्तर को काफी ऊँचा कर दिया। जैसे-जैसे सीज़न आगे बढ़ा और शो को लोकप्रियता मिली, हमने टीवी जगत के कुछ सबसे बड़े नामों को भूमिका निभाते हुए देखा। इन अभिनेत्रियों में निया शर्मा, अदा खान, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, करिश्मा तन्ना और अनीता हसनंदानी शामिल थीं। नागिन का किरदार निभाने वाली सबसे हालिया अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश थीं। ऐसी जानकारी है कि तेजस्वी ही शो की अबतक की सबसे महंगी नागिन हैं। शो में प्रथा की भूमिका निभाने वाले तेजा ने कथित तौर पर प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये चार्ज किए।

साभार- इंस्टाग्राम

हालांकि इस शो के पहले सीजन में ही मौनी रॉय ने भी हर एपिसोड के लिए डेढ़ लाख से 2 लाख तक की फीस ली थी, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि फीस के मामले में दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे से कहीं कम हैं। 

कौन बनेगा शो के सातवें सीजन में नागिन

खबरों के मुताबिक, एकता कपूर पूरी तरह से नई कास्ट के साथ नागिन का सातवां सीजन लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। दिलचस्प बात? प्रशंसकों को यकीन है कि यह कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी होंगी!

ADVERTISEMENT

ये अटकलें तब शुरू हुईं जब नागिन पोशाक में चलने वाली एक अभिनेत्री की एक छोटी क्लिप ऑनलाइन लॉन्च की गई। कैप्शन में लिखा था, “आप देखेंगे एक नई नागिन की कहानी। कौन होगी वो नागिन? (आप जल्द ही एक नई नागिन की कहानी देखेंगे। नई नागिन कौन होगी?)

24 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT