बिग बॉस 15 की विनर बनने के बाद से ही तेजस्वी प्रकाश अक्सर सुर्खियों में आती रहती हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस 15 से बाहर आते ही उन्हें नागिन में लीड रोल मिला था और इसमें उनकी एक्टिंग की काफी सराहना भी की गई और इसके बाद से ही उनके पास कई सारे शानदार प्रोजेक्ट्स भी आ रहे हैं। एक्ट्रेस की इंस्टा पर कल्ट फॉलोइंग है और उनके फैंस उन्हें बड़ी स्क्रीन पर भी जल्द ही देखना चाहते हैं। हालांकि, अब फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी है क्योंकि तेजस्वी प्रकाश जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म में लीड में नजर आने वाली हैं।

रोहित शेट्टी को उनकी एक्शन पैक्ड मसाला फिल्मों के लिए जाना जाता है और वह मराठी में अपनी पहली फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इस फिल्म को विहान सुर्यवंशी डायरेक्ट करेंगे और फिल्म में कहानी एक लड़के की लव स्टोरी पर आधारित है और साथ ही फिल्म में एक बहुत ही खास दोस्ती भी दिखाई जाएगी जो उनके मेंटर के साथ होती है जो उन्हें जिंदगी के हर कदम पर गाइड करते हैं। जानकारी के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश इसी फिल्म में लीड में नजर आएँगी और वह मराठी एक्टर करण परब के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगी।
यह तेजस्वी प्रकाश की दूसरी मराठी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने मन कस्तूरी रे में काम किया था और यह उनके लिए बहुत ही स्पेशल फिल्म है क्योंकि इसे उनके मेंटर और खिलाड़ी रोहित शेट्टी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। बता दें कि तेजस्वी, रोहित शेट्टी से पहली बार खतरों के खिलाड़ी 10 की शूटिंग के वक्त मिली थीं। वह शो की सबसे प्रोमिसिंग कंटेस्टेंट में से एक थीं और वह कुछ ही वक्त में रोहित शेट्टी की फेवरिट भी बन गई थीं। शो के दौरान ही रोहित ने यह तय कर लिया था कि वह अपनी मराठी फिल्म में तेजस्वी को ही कास्ट करेंगे।

यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होगी और तेजस्वी ने फिल्म का प्रमोशन करना भी शुरू कर दिया है। तेजस्वी फिल्म के डायरेक्टर के साथ इसे प्रमोट कर रही हैं और वह इसके लिए हाल ही में एक मराठी शो में भी नजर आई थीं। इसके अलावा तेजस्वी ने अपनी प्रोफाइल पर रोहित शेट्टी के साथ तस्वीर भी शेयर की हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”अब ये खिलाड़ी मिलेगा, स्कूल कॉलेज अनी लाइफ में, आपके करीबी थिएटर में 14 अप्रैल को।”
तेजस्वी ने इंडस्ट्री में पहले ही अपने काम से अपनी पहचान बना ली है और अब ऐसे में यदि वह बॉलीवुड में भी आएंगी तो इसमें कोई हैरानी नहीं है। आखिरकार उनमें टेलेंट और पोटेंशियल दोनों ही है।