टीवी शो नागिन 6 लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और शो के ट्विस्ट और टर्न शो को अच्छी टीआरपी लाने में मदद भी कर रहे हैं। ये शो नागिन के अबतक के सभी सीजन में सबसे सफल है। शो की लीड तेजस्वी प्रकाश को ये शो उस समय ऑफर किया गया था जब वो ताजा-ताजा बिग बॉस की विनर बनी थी। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी और उनकी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स, दोनों ही तेजस्वी को टीवी की सबसे बैंककेबल एक्ट्रेस में से एक बनाती हैं। नागिन के रूप में भी तेजस्वी ने कभी भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया है। नागिन 6 में लोगों को तेजस्वी कितनी पसंद है इस बात का अंदाजा ऐसे लगा लें कि शो के प्रति एपिसोड के लिए तेजस्वी को जबरदस्त फीस दी जाती है।

इ टाइम्स के एक रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी नागिन 6 के हर एपिसोड के लिए 2 लाख रुपए फीस लेती हैं।

तेजस्वी प्रकाश के काम की बात करें तो एक्ट्रेस ने मनोरंजन जगत में साल 2012 से ही कदम रखा था, लेकिन उन्हें सफलता और रातों रात पहचान टीवी शो स्वारागिनी से मिली। इस शो के बाद एक्ट्रेस ने कई टीवी शो किए हैं और बिग बॉस की विनर भी रह चुकी हैं। बिग बॉस के दौरान ही एकता कपूर जब घर में सभी कंटेस्टेंट से मिलने गई तभी उन्होंने तेजसवी को नागिन 6 के लिए पसंद कर लिया था। तेजस्वी को लोगों ने मराठी फिल्में मन कस्तूरी रे और स्कूल कॉलेज आणी लाइफ में भी देखा है।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं और दोनों अपने रिलेशनशिप से लोगों को हमेशा रिलेशनशिप गोल्स सेट करते हैं।
- ऐश्वर्या से लेकर दीपिका तक ये हैं बॉलीवुड की टॉप 7 दानवीर एक्ट्रेसस, जरूरतमंदों की खुलकर करती हैं मदद
- 9-5 जॉब के बाद वीकेंड पर ये लड़की लगाती है पास्ता स्टॉल, इसकी कहानी इंस्पायरिंग है
- अगर आपको घूमना पसंद है तो भारत की ये 10 Hippie Trail Destinations भूलकर भी मिस मत करना
- डांस हो या सास-ससुर को गले लगाना, इन वीडियोज फोटोज में देखिए Parineeti-Raghav की शादी का एल्बम
- उम्र के हिसाब से कितनी होनी चाहिए Vitamin D की डोज़, हेल्दी रहने के लिए बेहद जरूरी है विटामिन डी