तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा जब से बिग बॉस का हिस्सा बने हैं, तभी से चर्चा में हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग का ग्राफ काफी बढ़ गया है। तेजस्वी और करण पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने हाल ही में दुबई में अपना घर भी खरीदा है। लेकिन अब हमें ये सुनने में आ रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।
जी हां, करण कुंद्रा की एक पोस्ट ने उनके और तेजस्वी प्रकाश के ब्रेकअप की खबरों को और हवा दे दी। लेकिन अब इस मामले पर खुद एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने चुप्पी तोड़ी है और अपने रिलेशनशिप की पूरी सच्चाई भी बताई है। सोशल मीडिया पर अक्सर #Tejran के नाम से ट्रेंड करने वाला कपल के फैंस अचानक तब परेशान हो गये जब करण कुंद्रा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि वे दोनों अब साथ नहीं हैं। एक तरफ जहां फैन्स इस कपल की शादी होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के ब्रेकअप की खबरों ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी।
करण के पोस्ट ने मचा दी खलबली
दरअसल करण कुंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक शायरी साझा की थी। उस शायरी में लिखा था, “ना तेरी शान कम होती, न रुत्बा घटा होता। जो घमंड में कहा, बस वही हंस कर कहा होता।” बस फिर क्या था करण कुंद्रा की इस पोस्ट के बाद से ही लोग चौकन्ने हो गए और एक के बाद एक पोस्ट के जरिए उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल खड़े करने लगे और उन्हें ट्रोल भी किया।
na teri shaan kam hoti..
— Karan Kundrra (@kkundrra) March 7, 2023
na rutba ghata hota..
jo ghamand mein kaha..
wahi hass ke kaha hota…
एक्ट्रेस ने बताई रिलेशनशिप की सच्चाई
लेकिन हाल ही में खुद तेजस्वी प्रकाश ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान ब्रेकअप की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उनका और करण कुंद्रा का बॉन्ड दिन पर दिन और मजबूत होता जा रहा है। तेजस्वी प्रकश ने इस सिलसिले में कहा, “हमें एक-दूसरे का साथ पसंद है और हम वाकई में प्यार में हैं।” तेजस्वी प्रकाश से इस दौरान शादी को लेकर भी सवाल किया गया। इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “मैं थोड़ी अंधविश्वासी हूं। मुझे लगता है कि जितनी ज्यादा मैं इस बारे में बात करती हूं, लोग उतना ज्यादा ही आपके बीच मौजूद खूबसूरत चीजों पर भी सवाल करते हैं। शादी करना मेरी जिंदगी में बहुत अहम बात है। मुझे नहीं लगता कि जब तक चीजें कंफर्म न हो जाएं, मैं इस बारे में बात भी करूंगी।”

जल्द कर सकते हैं शादी
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘बिग बॉस 15’ से बाहर आने के बाद से तेजस्वी प्रकाश मशहूर निर्माता एकता कपूर के शो ‘नागिन 6’ का हिस्सा बनी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर करण कुंद्रा इन दिनों ‘तेरे इश्क में घायल’ शो में लीड रोल निभा रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच रोमांस की शुरुआत बिग बॅास 15 के दौरान हुई थी। बिग बॅास से पहले भी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे से मुलाकात कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जाता है कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की सगाई हो चुकी है। जल्द ही दोनों शादी भी कर सकते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स