शुकर है कि गर्मियों का मौसम आ गया है क्योंकि हम पिछले काफी समय से पैंट्स को देख-देख कर बोर हो गए हैं। अब इस मौसम में हम केवल स्कर्ट्स और ड्रेस ही देखना चाहते हैं। इस सीजन ने ना केवल हमें ब्रीजी सिलोटेज देखने का मौका दिया है बल्कि साथ ही हमें फैंसी और फीयर्स लुक्स भी देखने को मिल रहे हैं। जी हां, हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया का लुक कुछ ऐसा ही है, जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा।
अब जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, उसे देखते हुए आप भी यही चाहेंगे कि आपकी आंखों के आगे ऐसा कोई रंग ना आए, जिसे देखने पर आपको अपनी आंखों में चुभन महसूस होने लग जाए। इसकी जगह आप कुछ ऐसे रंग देखने चाहेंगे जो आपकी आंखों को शांत करें। इस वजह से तारा सुतारिया का ये आइवरी कलर का कोऑर्डिनेटिड सेट एकदम परफेक्ट च्वॉइस है, जिसे वह बहुत ही एलिगेंस के साथ कैरी करे हुए दिखाई दीं।
दरअसल, तारा सुतारिया ने कुछ समय पहले ही अपनी इस ड्रेस में पिक्स शेयर की हैं। अगर आपको भी किसी वेडिंग में जाना है लेकिन आप इस बार हमेशा की तरह ट्रेडिशनल लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो आप भी तारा के इस लुक से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। तारा का यह आउटफिट लिटल ब्लैक बो का है और इसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
तारा को इस लुक के लिए मेगन कॉनकेसियो ने स्टाइल किया है और उनकी ये पिक्स शेल्डन सैंटोस ने क्लिक की है। हीरोपंती 2 की एक्ट्रेस इस 2 पीस सेट में बहुत ही अच्छी लग रही हैं। हाई वेस्ट स्कर्ट में सेक्सी थाई-हाई स्लिट है, जो इसके ड्रेप जैसा इफेक्ट भी दे रहा है और ये स्कर्ट को और भी अच्छा लुक दे रहा है। तारा ने इस स्कर्ट टको स्लीवलेस टॉप के साथ कैरी किया है, जिसकी स्क्वैयर नेकलाइन है और हाथ से पाल्म ट्री, कैक्टस और पाइनएपप्ल डिजाइन की एंब्रोइडरी की गई है।
तारा ने अपने लुक को सिंगल नेकपीस और मल्टीपल टीयर-ड्रॉप पेंडेंट, फ्लोरल रिंग और नीडल डस्ट x अबु जानी संदीप खोसला की एंब्रोइडर्ड जुत्ती के साथ कंप्लीट किया है। तारा ने अपने बालों को खुला रखा है और ड्यूई मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है।