हीरोपंती 2 फेम एक्ट्रेस तारा सुतारिया की स्किन हमेशा फ्लॉलेस और ग्लोइंग दिखती है। एक्ट्रेस का सोशल मीडिया स्क्रॉल कीजिए और उनके ऐसे कई पोस्ट दिखेंगे जिसमें एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया है या बिना मेकअप में हैं और स्टनिंग दिख रही हैं। अपनी स्किन के नेचुरल ग्लो बनाए रखने के लिए तारा फॉलो करती हैं ये ब्यूटी सीक्रेट्स ताकि उनकी स्किन हेल्दी, शाइनी दिखे-
फॉलो करती हैं सीटीएम
तारा भी उन सेलेब्स में हैं जो किसी नियम की तरह अपनी स्किन केयर रुटीन में क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करती हैं। नियमित अगर स्किन को क्लीन करने के बाद टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग किया जाए तो स्किन नेचुरली सॉफ्ट और हाइड्रेटेड दिखती है।
ब्यूटी स्लीप है जरूरी
तारा ब्यूटी स्लीप के कॉन्सेप्ट में पूरा भरोसा करती हैं और अपने रूटीन में अपनी नींद के लिए 8 घंटे जरूर रखती हैं।

क्लीन ईटिंग
तारा ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि अच्छी स्किन के लिए वो क्लीन खाने पीने में विश्वास रखती हैं। एक्ट्रेस के रूटीन में ताजा फल के जूस और हेल्दी फूड हमेशा रहता है।
होममेड बेसन फेस पैक
तारा को वीक में एक बार बेसन से बना होममेड मास्क लगाना पसंद है। एक्ट्रेस अपने पैक बनाते हुए बेसन में दही, शहद और नींबू डालती हैं।

आइस वॉटर हैक
तारा मेकअप करने के पहले बर्फ के पानी में अपना फेस डिप करती हैं। ऐसा करने से उनके फेस के पोर्स बंद हो जाते हैं और फेस प्लंप दिखता है।
नियासिनामाइड क्रीम
तारा नियासिनामाइड युक्त क्रीम लगाती हैं जो स्किन को ब्राइट करने के साथ-साथ बेदाग भी बनाता है।
ह्यालुरॉनिक एसिड सीरम
तारा अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए ह्यालुरॉनिक एसिड युक्त सीरम यूज करती हैं। ह्यालुरॉनिक एसिड स्किन को डीपली हाइड्रेट करता है और स्किन सॉफ्ट दिखती है।