बॉलीवुड के एक जानेमाने और काफी सीनियर एक्टर पर #MeToo अभियान के तहत यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने कहा है कि वर्ष 2008 में जब बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नाना पाटेकर ने उनका यौन शोषण किया था, तब इंडस्ट्री का कोई भी व्यक्ति उनके साथ नहीं आया। उन्होंने यह भी कहा कि यह बात उन्हें आज तक परेशान करती है।
कौन हैं तनुश्री दत्ता
बॉलीवुड की करीब 12 हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी और झारखंड के जमशेदपुर में पैदा हुईं तनुश्री दत्ता एक बंगाली हिंदू परिवार से संबंध रखती हैं। तनुश्री ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था और उनकी बहन इशिता दत्ता भी एक एक्ट्रेस और मॉडल रह चुकी हैं। तनुश्री दत्ता ने वर्ष 2003 में मुंबई में आयोजित फेमिना मिस इंडिया पैजेंट जीता था और इसके बाद उन्होंने इक्वेडोर में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था और मिस यूनिवर्स में वो टॉप 10 प्रतियोगियों में शामिल थीं।
बॉलीवुड में शुरूआत
तनुश्री ने वर्ष 2005 में फिल्म चॉकलेट और आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड में शुरूआत की और ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलीं। बॉलीवुड पर तनुश्री दत्ता ने करीब 12 हिंदी फिल्में कीं हैं, लेकिन तनुश्री का कहना है कि फिल्म हॉर्न ओके में मिला डांस नम्बर उन्हें वर्ष 2008 में नाना पाटेकर की वजह से छोड़ना पड़ा।
बॉलीवुड में कास्टिंग काउच
आए दिन मायानगरी मुंबई की बॉलीवुड इंडस्ट्री से कास्टिंग काउच की खबरें आती ही रहती हैं। बॉलीवुड के नामी गिरामी परिवार से संबंध रखने वाली एक्ट्रेस के अलावा बाहर से आने वाली ज्यादातर सभी एक्ट्रेस ने स्वीकार किया है कि उनके साथ भी कास्टिंग काउच यानि काम देने या दिलवाने के नाम पर यौन शोषण हुआ है। ऐसी एक्ट्रेसेज़ में अदिति राव हैदरी, नेहा धूपिया, कंगना रनौत, राधिका आप्टे, टिस्का चोपड़ा, मल्लिका शेरावत और उषा जाधव जैसे कितनी ही एक्ट्रेस कास्टिंग काउच की इस त्रासदी को झेल चुकी हैं। देखें कास्टिंग काउच के बारे में क्या कहती हैं अदिति राव हैदरी –
#कास्टिंग काउच : अदिति राव हैदरी ने कहा कि बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी…
नाना पाटेकर ने किया गलत व्यवहार
अभी कुछ ही दिन पहले अमेरिका से इंडिया आईं तनुश्री दत्ता ने एक चैनल को दिये अपने इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री के इस कटु सच के बारे में बताते हुए कहा कि उस वक्त वो बहुत असहज महसूस कर रही थीं जब इंडस्ट्री के काफी सीनियर और इज्जतदार एक्टर नाना पाटेकर ने फिल्म हॉर्न ओके के एक डांस नंबर की शूटिंग के दौरान उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी। #MeToo विषय पर हुए इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यह सीनयर एक्टर और कोई नहीं इंडस्ट्री के जाने- पहचाने एक्टर नाना पाटेकर थे।
नाना पाटेकर का ऐसा ही है पूरा इतिहास
एक और इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने कहा कि महिलाओं के साथ गलत हरकत करने का नाना पाटेकर का एक पूरा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के सभी लोग जानते हैं कि नाना पाटेकर फिल्म के सेट पर महिलाओं के साथ कितना दुर्व्यवहार करते हैं, लेकिन इस बारे में न तो मीडिया और न ही इंडस्ट्री में कोई खुलकर बोलता है। यहां जानें कि कास्टिंग काउच के बारे में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने लोगों की क्या है राय –
शत्रुघ्न सिन्हा के बाद कास्टिंग काउच पर राखी सावंत ने बोली ऐसी अजब- गजब बात
सोलो डांस की जगह कराना चाहते थे इंटीमेट सीन
तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि फिल्म हॉर्न ओके के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उन्हें सोलो डांस करना था, जबकि नाना पाटेकर अपनी मर्जी से उसमें इंटीमेट सीन डालने के लिए जोर डाल रहे थे और इसके लिए उन्होंने तनुश्री से दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर राजनीति में अपनी हैसियत जताते हुए उन्होंने तनुश्री दत्ता को फिल्म के सेट पर ही डराया- धमकाया और काफी जलील किया। इस पर प्रोड्यूसर्स ने मीडिया को बुलाकर पब्लिसिटी के लिए पूरी स्थिति को बदलकर दिखाया। तनुश्री ने कहा कि उनके पिता ने प्रोड्यूसर्स ने कहा कि यह एक्टर उनकी बेटी को इतना परेशान कर रहा है इसलिए वो उनके लिए डांस नहीं करेगी। इस पर पार्टी के लोगों ने मेरी कार को बहुत नुकसान पहुंचाया और यहां तक कि मुझे वहां से निकलकर भागना पड़ा।
कोई नहीं बोला खुलकर
तनुश्री ने कहा कि उस वक्त सभी लोग इस पर गॉसिप करते रहे, लेकिन खुलकर किसी ने कुछ नहीं कहा। उनके अनुसार यह इंडस्ट्री ऐसे लोगों से भरी है जो सामने अच्छी बातें करते हैं लेकिन पीठ पीछे बहुत गंदी बातें करते हैं। देखें तनुश्री दत्ता के इंटरव्यू का यह वीडियो-
सबने नाना की बात मानने के लिए कहा
उनका कहना है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से की तो उन्होंने उल्टे उनसे यही कहा कि उन्हें नाना पाटेकर की इंटीमेट स्टेप्स वाली बात मान लेनी चाहिए। तनुश्री ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में आमतौर पर डायरेक्टर नहीं, बल्कि फिल्म का प्रमुख एक्टर ही एक्ट्रेस को कास्ट करता है और इसीलिए वह जो चाहे, करवाना चाहता है। कास्टिंग काउच जैसे हालात सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि टॉलीवुड में भी हैं। यहां तक कि टॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने तो टॉपलेस होकर कास्टिंग काउच का विरोध किया –
इस एक्ट्रेस के टॉपलेस होने ने फिर उठाया फिल्म इंडस्ट्री के कामकाज पर सवाल