ADVERTISEMENT
home / #MeToo
#MeToo : इस एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

#MeToo : इस एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

बॉलीवुड के एक जानेमाने और काफी सीनियर एक्टर पर #MeToo अभियान के तहत यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने कहा है कि वर्ष 2008 में जब बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नाना पाटेकर ने उनका यौन शोषण किया था, तब इंडस्ट्री का कोई भी व्यक्ति उनके साथ नहीं आया। उन्होंने यह भी कहा कि यह बात उन्हें आज तक परेशान करती है।

कौन हैं तनुश्री दत्ता

बॉलीवुड की करीब 12 हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी और झारखंड के जमशेदपुर में पैदा हुईं तनुश्री दत्ता एक बंगाली हिंदू परिवार से संबंध रखती हैं। तनुश्री ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था और उनकी बहन इशिता दत्ता भी एक एक्ट्रेस और मॉडल रह चुकी हैं। तनुश्री दत्ता ने वर्ष 2003 में मुंबई में आयोजित फेमिना मिस इंडिया पैजेंट जीता था और इसके बाद उन्होंने इक्वेडोर में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था और मिस यूनिवर्स में वो टॉप 10 प्रतियोगियों में शामिल थीं।

Tanushree Dutta on casting couch1

बॉलीवुड में शुरूआत

तनुश्री ने वर्ष 2005 में फिल्म चॉकलेट और आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड में शुरूआत की और ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलीं। बॉलीवुड पर तनुश्री दत्ता ने करीब 12 हिंदी फिल्में कीं हैं, लेकिन तनुश्री का कहना है कि फिल्म हॉर्न ओके में मिला डांस नम्बर उन्हें वर्ष 2008 में नाना पाटेकर की वजह से छोड़ना पड़ा।

ADVERTISEMENT

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच

आए दिन मायानगरी मुंबई की बॉलीवुड इंडस्ट्री से कास्टिंग काउच की खबरें आती ही रहती हैं। बॉलीवुड के नामी गिरामी परिवार से संबंध रखने वाली एक्ट्रेस के अलावा बाहर से आने वाली ज्यादातर सभी एक्ट्रेस ने स्वीकार किया है कि उनके साथ भी कास्टिंग काउच यानि काम देने या दिलवाने के नाम पर यौन शोषण हुआ है। ऐसी एक्ट्रेसेज़ में अदिति राव हैदरी, नेहा धूपिया, कंगना रनौत, राधिका आप्टे, टिस्का चोपड़ा, मल्लिका शेरावत और उषा जाधव जैसे कितनी ही एक्ट्रेस कास्टिंग काउच की इस त्रासदी को झेल चुकी हैं। देखें कास्टिंग काउच के बारे में क्या कहती हैं अदिति राव हैदरी –

#कास्टिंग काउच : अदिति राव हैदरी ने कहा कि बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी…

नाना पाटेकर ने किया गलत व्यवहार

Tanushree dutta on casting couch 3

अभी कुछ ही दिन पहले अमेरिका से इंडिया आईं तनुश्री दत्ता ने एक चैनल को दिये अपने इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री के इस कटु सच के बारे में बताते हुए कहा कि उस वक्त वो बहुत असहज महसूस कर रही थीं जब इंडस्ट्री के काफी सीनियर और इज्जतदार एक्टर नाना पाटेकर ने फिल्म हॉर्न ओके के एक डांस नंबर की शूटिंग के दौरान उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी। #MeToo विषय पर हुए इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यह सीनयर एक्टर और कोई नहीं इंडस्ट्री के जाने- पहचाने एक्टर नाना पाटेकर थे।

ADVERTISEMENT

नाना पाटेकर का ऐसा ही है पूरा इतिहास

एक और इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने कहा कि महिलाओं के साथ गलत हरकत करने का नाना पाटेकर का एक पूरा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के सभी लोग जानते हैं कि नाना पाटेकर फिल्म के सेट पर महिलाओं के साथ कितना दुर्व्यवहार करते हैं, लेकिन इस बारे में न तो मीडिया और न ही इंडस्ट्री में कोई खुलकर बोलता है। यहां जानें कि कास्टिंग काउच के बारे में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने लोगों की क्या है राय –

शत्रुघ्न सिन्हा के बाद कास्टिंग काउच पर राखी सावंत ने बोली ऐसी अजब- गजब बात

सोलो डांस की जगह कराना चाहते थे इंटीमेट सीन

Tanushree Dutta on casting couch2

तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि फिल्म हॉर्न ओके के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उन्हें सोलो डांस करना था, जबकि नाना पाटेकर अपनी मर्जी से उसमें इंटीमेट सीन डालने के लिए जोर डाल रहे थे और इसके लिए उन्होंने तनुश्री से दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर राजनीति में अपनी हैसियत जताते हुए उन्होंने तनुश्री दत्ता को फिल्म के सेट पर ही डराया- धमकाया और काफी जलील किया। इस पर प्रोड्यूसर्स ने मीडिया को बुलाकर पब्लिसिटी के लिए पूरी स्थिति को बदलकर दिखाया। तनुश्री ने कहा कि उनके पिता ने प्रोड्यूसर्स ने कहा कि यह एक्टर उनकी बेटी को इतना परेशान कर रहा है इसलिए वो उनके लिए डांस नहीं करेगी। इस पर पार्टी के लोगों ने मेरी कार को बहुत नुकसान पहुंचाया और यहां तक कि मुझे वहां से निकलकर भागना पड़ा।

ADVERTISEMENT

कोई नहीं बोला खुलकर

तनुश्री ने कहा कि उस वक्त सभी लोग इस पर गॉसिप करते रहे, लेकिन खुलकर किसी ने कुछ नहीं कहा। उनके अनुसार यह इंडस्ट्री ऐसे लोगों से भरी है जो सामने अच्छी बातें करते हैं लेकिन पीठ पीछे बहुत गंदी बातें करते हैं। देखें तनुश्री दत्ता के इंटरव्यू का यह वीडियो-

सबने नाना की बात मानने के लिए कहा

उनका कहना है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से की तो उन्होंने उल्टे उनसे यही कहा कि उन्हें नाना पाटेकर की इंटीमेट स्टेप्स वाली बात मान लेनी चाहिए। तनुश्री ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में आमतौर पर डायरेक्टर नहीं, बल्कि फिल्म का प्रमुख एक्टर ही एक्ट्रेस को कास्ट करता है और इसीलिए वह जो चाहे, करवाना चाहता है। कास्टिंग काउच जैसे हालात सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि टॉलीवुड में भी हैं। यहां तक कि टॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने तो  टॉपलेस होकर कास्टिंग काउच का विरोध किया –

इस एक्ट्रेस के टॉपलेस होने ने फिर उठाया फिल्म इंडस्ट्री के कामकाज पर सवाल

26 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT