एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी शादी की अफवाहों को खारिज करने का एक बहुत ही क्वर्की और मजेदार तरीका निकाला है। दरअसल, बुधवार को ऐसी अफवाहें सामने आ रही थीं कि तमन्ना भाटिया, एक बिजनेसमैन से शादी करने वाली हैं और पूरी तरह से तैयार हैं। वैसे तो इस बारे में अधिक डिटेल्स नहीं थी लेकिन फैंस के एक्साइटिड होने के लिए ये डिटेल्स काफी थीं। हालांकि, बाद में खुद बाहुबली एक्ट्रेस ने साफ कर दिया कि वह किसी भी बिजनेसमैन से शादी नहीं कर रही हैं।
तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पापाराजो द्वाा शेयर की एक वीडियो को शेयर किया है और वह पूछती हैं क्या सच में? इसके बाद वह वीडियो को शेयर करते हुए कहती हैं कि यह उनके बिजनेसमैन पति हैं। इस वीडियो में और कोई नहीं बल्कि तमन्ना ही दिखाई देती हैं बस वह एक मैन की तरह ड्रेसअप होती हैं।
वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘यह हैं मेरे बिजनेसमैन पति’. हैशटैग में उन्होंने लिखा, Marriage rumours और सब मेरी लाइफ को स्क्रिप्ट कर रहे हैं।
इससे पहली ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि तमन्ना जल्द ही मुंबई आधारित बिजनेसमैन से जल्द ही शादी करने वाली हैं। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा था कि रिबेल एक्ट्रेस ने शादी के लिए हां कर दिया है और उस शख्स को वह पिछले कुछ सालों से जानती हैं।
इतना ही नहीं प्लैन ए और प्लैन बी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने वेडिंग प्लान के बारे में भी बात की थी। उन्होंने एक लीडिंग डेली से बात करते हुए कहा था, कि किसी भी इंसान के लिए कोई भी बैरोमीटर नहीं है। उनके मुताबिक शादी कुछ ऐसा है जिसे लोग अपनी जिंदगी में अधिक काइंड वेल्यू को एड करने के लिए करते हैं।