ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया ने बताया क्या है दुनिया के पांचवें सबसे बड़े डायमंड रिंग के पीछे का सच, उपासना ने किया था गिफ्ट

इन दिनों तमन्ना भाटिया की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। एक्ट्रेस ने तस्वीर में जो अंगूठी पहनी है उसे दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा डायमंड बताया जा रहा था और ये भी कहा जा रहा था कि ये रिंग उन्हें एक्टर राम चरण की वाइफ उपासना कोनिडेला ने गिफ्ट में दिया था। हालांकि कई ऐसे रिपोर्ट्स के पब्लिश होने के बाद तमन्ना ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और अपने ह्यूज डायमंड रिंग की सच्चाई लोगों के साथ शेयर की है।

दरअसल साल 2019 में उपासना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, सुपर तमन्ना के लिए मिसेज प्रोड्यूसर की ओर से एक गिफ्ट। उपासना ने इसके साथ तमन्ना की डायमंड रिंग वाली तस्वीर भी शेयर की थी।

ऐसा कहा जा रहा था कि उपासना ने ये रिंग तमन्ना को सई रा नरसिम्हा रेड्डी नामक फिल्म में एक्ट्रेस के योगदान के लिए दिया था। इस फिल्म को राम चरण ने प्रोड्यूस किया था और इसमें चिरंजीवी मुख्य किरदार में थे। चार साल ये तस्वीर फिर से वायरल हो रही है और इस बार ये चर्चाएं हैं कि लस्ट स्टोरीज 2 फेम एक्ट्रेस के पास दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा डायमंड है और इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। 

इन रिपोर्ट्स के बाद तमन्ना ने आखिरकार अपनी इस बेशकीमती अंगूठी के बारे में खुद से बोलने का मन बना लिया और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सबसे साथ इसकी कहानी शेयर की।

ADVERTISEMENT
साभार- इंस्टाग्राम

तमन्ना ने बताया है कि ये रिंग नहीं, बल्कि बॉटल ओपनर है। एक्ट्रेस ने लिखा है, ये सबको बताने से मुझे नफरत थी, लेकिन हमलोग ये फोटोशूट कर रहे थे एक बॉटल ओपनर के साथ और ये रियल डायमंड नहीं है। आगे एक्ट्रेस ने हैशटैग यूज किया है गर्ल्स लाइक टू क्लिक यानि कि लड़कियों को तस्वीर क्लिक कराना अच्छा लगता है।

काम की बात करें तो तमन्ना इन दिनों अपने दो वेब सीरीज जी करदा और लस्ट स्टोरीज 2 में स्टीमी सीन्स को लेकर चर्चाओं में रही हैं। विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप की वजह से भी एक्ट्रेस पिछले दिनों खूब चर्चाओं में रही हैं।

26 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT