इन दिनों तमन्ना भाटिया की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। एक्ट्रेस ने तस्वीर में जो अंगूठी पहनी है उसे दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा डायमंड बताया जा रहा था और ये भी कहा जा रहा था कि ये रिंग उन्हें एक्टर राम चरण की वाइफ उपासना कोनिडेला ने गिफ्ट में दिया था। हालांकि कई ऐसे रिपोर्ट्स के पब्लिश होने के बाद तमन्ना ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और अपने ह्यूज डायमंड रिंग की सच्चाई लोगों के साथ शेयर की है।
दरअसल साल 2019 में उपासना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, सुपर तमन्ना के लिए मिसेज प्रोड्यूसर की ओर से एक गिफ्ट। उपासना ने इसके साथ तमन्ना की डायमंड रिंग वाली तस्वीर भी शेयर की थी।
A gift for the super @tamannaahspeaks
— Upasana Konidela (@upasanakonidela) October 3, 2019
from Mrs Producer 😉❤️🥳
Missing u already. Catch up soon. #SyeraaNarashimaReddy pic.twitter.com/rmVmdwWNAd
ऐसा कहा जा रहा था कि उपासना ने ये रिंग तमन्ना को सई रा नरसिम्हा रेड्डी नामक फिल्म में एक्ट्रेस के योगदान के लिए दिया था। इस फिल्म को राम चरण ने प्रोड्यूस किया था और इसमें चिरंजीवी मुख्य किरदार में थे। चार साल ये तस्वीर फिर से वायरल हो रही है और इस बार ये चर्चाएं हैं कि लस्ट स्टोरीज 2 फेम एक्ट्रेस के पास दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा डायमंड है और इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है।
इन रिपोर्ट्स के बाद तमन्ना ने आखिरकार अपनी इस बेशकीमती अंगूठी के बारे में खुद से बोलने का मन बना लिया और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सबसे साथ इसकी कहानी शेयर की।
तमन्ना ने बताया है कि ये रिंग नहीं, बल्कि बॉटल ओपनर है। एक्ट्रेस ने लिखा है, ये सबको बताने से मुझे नफरत थी, लेकिन हमलोग ये फोटोशूट कर रहे थे एक बॉटल ओपनर के साथ और ये रियल डायमंड नहीं है। आगे एक्ट्रेस ने हैशटैग यूज किया है गर्ल्स लाइक टू क्लिक यानि कि लड़कियों को तस्वीर क्लिक कराना अच्छा लगता है।
काम की बात करें तो तमन्ना इन दिनों अपने दो वेब सीरीज जी करदा और लस्ट स्टोरीज 2 में स्टीमी सीन्स को लेकर चर्चाओं में रही हैं। विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप की वजह से भी एक्ट्रेस पिछले दिनों खूब चर्चाओं में रही हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स