हम सच्चाई से बात करते हैं और इसलिए हम कह रहे हैं कि तमन्ना भाटिया इस अवतार में किसी देवी से कम नहीं लग रही हैं। Plan A Plan B की एक्ट्रेस ने अपने इस लुक में दिखाया है कि ग्लैमर आउटफिट के साथ सॉफ्ट मेकअप भी बहुत अच्छा लगता है और स्टाइल गेम को शानदार बनाने में मदद करता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने लुक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ी के साथ स्टाइल किया है और इस वजह से हम यहां उनका ब्यूटी लुक डिकोड कर रहे हैं, जिसे आप भी अपने नेक्स्ट साड़ी लुक के लिए बुकमार्क कर सकती हैं।
तमन्ना भाटिया का रोज गोल्ड मेकअप लुक
स्टेप 1 : बेस को मास्टर करें
अपनी स्किन को फेस वॉश, एक्सफोलिएटर, टोनर, सीरम और मॉइश्चराइजर से तैयार कर लें। अब मेकअप के लिए अपनी स्किन को स्मूथ बनाने के लिए पोर-ब्लरिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें। अपने चेहरे और गले पर फाउंडेशन ब्लेंड करें और फिर अंडर आई एरिया के ब्लेमिशों को कंसीलर से ढक लें।
स्टेप 2 : आर्च एसथेटिक
लाइट ब्राउन आईब्रो पेंसिल की मदद से अपनी ब्रो को फिल कर लें और फिर स्पूली ब्रश की मदद से पिगमेंट को ब्लेंड कर लें। इसके बाद ब्रो जेल की मदद से स्ट्रैंड्स को एक प्लेस पर टिका लें।
स्टेप 3 : रॉजी गेज
सॉफ्ट ओरेंज आईशैडो को अपनी लिड्स की क्रीज पर ब्लेंड करें और फिर क्रीमी रोज गोल्ड शिमर आईशैडो को लगाएं और इसे अपनी लॉवर लैश लाइन पर भी लगाएं। अपनी लैश लाइन को बरगंडी आईलाइनर से डिफाइन करें और ब्रश की मदद से इसे सॉफ्ट कर लें। इसके बाद अंत में मस्कारा लगाएं।
स्टेप 4 : पिंक सिल्क
अपने पाउट को लिप स्क्रब से एक्सफोलिएट कर लें ताकि चेप्ड स्किन को हटा सकें। इसके बाद लिप्स को बाम से मोइश्चराजइज कर लें और फिर लिप पेंसिल से लिप्स को डिफाइन करें। अंत में टिंटिड लिप ग्लॉस विद शिमर लगाएं ताकि आपको पिंक लिप लुक मिल सके।
तमन्ना भाटिया एफर्टलेस हाफ-अप हेयरस्टाइल
अपने हेयर रूटीन की शुरुआत सेंसोरियल चंपी से करें। इसके लिए अपने बालों की जड़ों में अच्छे से तेल लगाएं और मसाज करें और कम से कम 1 घंटे के लिए रहने दें। इसके बाद अपने बालों को शैंपू और कंडीशनर से अच्छे से धो लें। इसके बाद हल्के गीले बालों में सीरम लगाएं और ब्लॉ ड्राई कर लें। अब अपने बालों को ऊपर और नीचे की ओर से दो हिस्सों में बांट लें। अब अपनी उंगलियों को जड़ों से लेकर बालों को अंत तक घुमाएं ताकि आपके बाल लिफ्टिड अप लें और फिर बन में बालों को स्टाइल कर लें। अपने बालों को सिक्योर करने के लिए आप बॉबी पिन्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे के बालों में आप सॉफ्ट कर्ल्स बना सकती हैं और फिर हेयर स्प्रे से बालों को सेट कर सकती हैं।
अगली बार जब आप ब्लैक साड़ी पहनने का सोचेंगी तो आप भी तमन्ना भाटिया की तरह अपने बालों और मेकअप को स्ले कर सकती हैं।