एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने फैशनेबल लुक्स और स्टनिंग फैशन चॉइस से हमेशा ही फैशन पुलिस और फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहती हैं। हील ही में एक पत्रिका के अवॉर्ड शो में पहुंची तमन्ना का लुक एक बार फिर चर्चा का विषय है और फैशन लवर्स के लिए उनका ये लुक गोल्स सेट करने वाला है।
तमन्ना ने दुनिया की सबसे यंग कोट्योर फैशन डिजाइनर एंड्रिया बोरक्का के कलेक्शन से ब्लैक कलर का वेलवेट गाउन पहना है और एक्ट्रेस का लुक बेहद स्टनिंग है।
तमन्ना का ये ऑफ शोल्डर आउटफिट अपर एरिया में अपने स्वीटहार्ट नेक लाइन और टाई अप स्लीव्स और साइड में थाई हाई स्लिट की वजह से काफी अट्रैक्टिव दिख रहा था। एक्ट्रेस के इस लुक में मॉडर्न टच तो है ही, लेकिन ये ओल्ड हॉलीवुड फैशन की भी याद दिला रहा है।
पर्ल ईयररिंग, ब्लैक फुटवियर
तमन्ना ने अपने लुक को मैचिंग ब्लैक फुटवियर और व्हाइट ओवरसाइज पर्ल स्टड से कंप्लीट किया था।
मिनिमल मेकअप, लो बन
तमन्ना ने अपने ब्लैक वेलवेट गाउन के साथ अपना मेकअप काफी मिनिमल रखा था। एक्ट्रेस ने ग्लॉसी आईलिड और पिंक ग्लॉसी लिप्स से अपना लुक कंप्लीट किया था। आई मेकअप को कंप्लीट करते हुए एक्ट्रेस ने फॉल्स मस्कारा से अपनी आंखों को स्टनिंग लुक दिया था। तमन्ना की मेकअप आर्टिस्ट ने एक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, डेजी की तरह फ्रेश और ग्लेज्ड डोनट की तरह हॉट।
कैसे स्टाइल करें वेलवेट गाउन
अगर ऑफ शोल्डर या हाई स्लिट आपके लिए ज्यादा फैशनेबल है तो आप वेलवेट की स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ स्लीवलेस या स्ट्रैपी ए लाइन गाउन या ड्रेस टेलर से स्टिच करवा सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह एक्सेरीज में पर्ल ईयररिंग या नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं।