देसी फिल्म मेकर्स और एक्टर्स अब पर्दे पर इंटीमेसी को कई तरह से पेश करने से घबराते नहीं हैं, लेकिन अभी भी ऐसे कई एक्टर्स हैं जो मानते हैं कि कैमरे के सामने इंटीमेट सीन्स करना उनके लिए असहज है। लस्ट स्टोरीज़ 2 और अपने को-एक्टर से रिलेशनशिप के लिए पिछले कुछ दिनों नें सुर्खियों में छाई तमन्ना भाटिया का नाम भी अब तक ऐसे ही एक्टर्स में शामिल रहा है।
हालांकि लस्ट स्टोरीज़ 2 में तमन्ना ने अपना 18 साल पुराना नो किसिंग रूल तोड़ दिया है और ये बात काफी तहलका मचा रही है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि तमन्ना के साथ शो में विजय वर्मा हैं और फैन्स को ये बात काफी रोमांटिक लग रही है कि एक्ट्रेस ने अपने न्यू लव के लिए ये कदम उठाया है। हालांकि तमन्ना ने अपने इंटरव्यू में साफ-साफ बताया है कि उन्होंने अपना नो किसिंग रूल क्यों तोड़ा है।

तमन्ना ने कहा, “मैं वास्तव में सुजॉय के साथ काम करना चाहती थी और मैं वास्तव में खुश हूं कि उन्होंने इस भाग के लिए मेरे बारे में सोचा, विशेष रूप से तब जब मैंने अपने करियर में कोई इंटीमेट सीन नहीं की है या अपने करियर में बहुत कम इंटीमेसी की है। मैं उस तरह की दर्शक हूं जो ऐसे सीन पर असहज हो जाता है और मैं वह दर्शक थी जो ये सोचता है कि ‘मैं ये कभी नहीं करूंगी, मैं कभी नहीं किस करुंगी ऑन स्क्रीन’।’ मैं ऐसी इंसान थी, मेरे लिए उस इमेज से बाहर निकलना ग्रोथ है।
आगे तमन्ना ने कहा, “क्योंकि भारत बहुत बड़ा है और अभी भी ऐसे बहुत सारे जगह हैं जिन्हें विकसित करने की आवश्यकता है। बहुत विकास हो चुका है, इंटरनेट और सोशल मीडिया की वजह से लोगों के फिंगर टिप्स पर जानकारी है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है- क्योंकि हर कोई इतना कंटेन्ट कंज्यूम कर रहा है, तो मुझे एक एक्टर के रूप में ऐसा लगा कि ये बात मुझे पीछे खींच रहा है। ये विशुद्ध रूप से एक क्रिएटिव कोशिश है। अभी 18 साल के बाद मैं ये पब्लिसिटी के लिए तो नहीं कर रही हूँ, आप जानते हैं।”
वैसे तमन्ना के लाइफ के लिए लस्ट स्टोरीज़ 2 हमेशा खास रहेगा। पहला तो एक्ट्रेस इस शो से अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं, दूसरा इसी शो के सेट पर एक्ट्रेस की लाइफ में विजय वर्मा की एंट्री हुई है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स