बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, नए साल के शुरु होने के साथ ही अपने काम में लग गई हैं। दरअसल, हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) 24 घंटों के अंदर तीन अलग लुक्स में नज़र आईं और उनके तीनों ही लुक्स बहुत ही शानदार थे। सारा के इन तीनों लुक्स की सबसे अच्छी बात ये है कि आप भी इनसे इंस्पिरेशन ले सकते हैं क्योंकि उनके ये लुक्स (Winter Looks) सर्दियों के लिए एकदम परफेक्ट है।
दरअसल, सबसे पहले सारा फिल्म सिटी में पैंट सूट में दिखाई दीं और इसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। सारा अली खान ने पैंट सूट के साथ पिन-स्ट्रिप्ड ब्लेजर जैकेट कैरी की थी, जिस पर डेनिम डिटेल वर्क हो रखा था। उन्होंने ब्लेजर जैकेट के साथ स्किनी जीन्स और स्ट्रैपी ब्लू हील्स कैरी की थी। अपने इस लुक को सारा ने पोनी टेल के साथ कंप्लीट किया और अपने मेकअप को काफी मिनिमल रखा। उन्होंने आंखों पर केवल काजल लगा रखा था और साथ में ब्रो को ब्रश किया था।
वहीं, सारा अली खान ने अपने दूसरे लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सारा फुल विंटर वाइब्स (Winter Vibes) देते हुए नजर आईं। दरअसल, सारा अपने इस लुक में स्ट्रीट स्टाइल काफ्तान में दिखाई दीं और इसके साथ उन्होंने ब्लू स्किनी जीन्स कैरी की। वहीं अपने लुक को सारा ने थाई-हाई बूट्स के साथ कंप्लीट किया। पिछले लुक के मुकाबले सारा का यह लुक अधिक फैशनएबल है।
अंत में सारा अली खार रात के वक्त एयरपोर्ट पर चिक स्टाइल में नजर आईं। अपने नाइट लुक को सारा ने काफी सिंपल और स्टाइलिश रखा। उन्होंने डार्क ब्लू डेनिम स्किनी जीन्स को ब्लैक टैंक टॉप और ब्लैक डेनिम जैकेट के साथ कंप्लीट किया। अपने लुक को उन्होंने व्हाइट स्नीकर से कंप्लीट करते हुए खुद को स्पॉर्टी और कंफर्टेबल लुक दिया। सारा के इस आउटफिट के साथ उनका व्हाइट बैग पूरी तरह से मैच कर रहा था।