एथनिक लुक को पूरे क्लास और स्टाइल से कैरी करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे फैशन लवर्स के लिए हमेशा एक से बढ़कर एक फैशन गोल्स सेट करती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर फ्लोरल लहंगे में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और कहना होगा कि एक्ट्रेस का ये लुक हर तरह से परफेक्ट, क्लासी और कंफर्टेबल है।
अनन्या ने तोरानी का लहंगा सेट स्टाइल किया है और उनका ये फ्लोरल और स्ट्राइप्स डिजाइन वाला लहंगा सेट पूरी तरह से समर एथनिक वाइब्स देने वाला है। अनन्या ने एक्वा ब्लू कलर में हाथ से बना चंदेरी कॉटन सिल्क लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने मिनी, स्ट्रैपी क्रॉप टॉप पहना है जिसमें कलरफुल शेवरॉन पैटर्न है और नेकलाइन स्वीटहार्ट नेक में बनाया गया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने लहंगे से मैच करता दुपट्टा स्टाइल किया है जिसमें लहंगे से मैच करते टैसल्स लगे हैं।
अनन्या ने अपने लुक को सिल्वर ईयररिंग और खुले वेवी हेयर से कंप्लीट किया है। मेकअप में एक्ट्रेस ने मैट बेस, ग्लॉसी पिंक लिप्स, ब्लैक लाइनर और ब्लैक बिंदी यूज किया है।
एक्ट्रेस के इस लुक को ऐसे करें रिक्रिएट
अनन्या की तरह ऐसा कंफर्टेबल और इजी टु मैनेज लुक वाला लहंगा अपने कलेक्शन में ऐड करना चाहती हैं तो इसके लिए एक्वा, आइसी या ओसन ब्लू जैसे शेड के बोल्ड प्रिंट में ऑर्गेंजा फेब्रिक टेलर को दें। इसके साथ अनन्या की तरह मैच करता हुआ प्रिंट ऑन प्रिंट लुक वाला ब्लाउज सिलाएं। आप चाहें तो ब्लू की जगह ग्रीन या कोई भी पसंदीदा सूदींग कलर खरीद सकती हैं। ऑर्गेंजा की जगह मिक्स कॉटन या प्योर कॉटन में ऐसा लहंगा दिन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। एक्ट्रेस की तरह सिल्वर जूलरी से अपना लुक कंप्लीट कर सकते हैं।