ADVERTISEMENT
home / फैशन
bollywood Divas in Ivory Saree

मलाइका, कियारा या दीपिका, इन बॉलीवुड सेलेब्स की तरह स्टाइल करें मोनोटोन आयवरी साड़ी लुक

बॉलीवुड सेलेब्स के स्टाइल फाइल में आयवरी साड़ी हमेशा नजर आती है। अगर आप भी आयवरी कलर को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहती हैं, लेकिन समझ नहीं पा रही हैं कि कैसे इसे पहने कि ये सेलेब्स की तरह एलिगेंस से भरपूर दिखते हुए भी सुपर स्टाइलिश दिख तो इन बॉलीवुड दीवा के आयवरी साड़ी लुक को फॉलो करिए।

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा ने एक इवेंट के लिए सीक्विन वर्क वाला शीयर आयवरी साड़ी  स्टाइल की थी। मलाइका ने अपनी साड़ी को स्ट्रैपी पर्ल डिस्मेंटल वर्क वाले बस्टियर के साथ मैच किया है। अपने लुक को कंप्लीट करते हुए इस दीवा ने एक्सेसरीज आयवरी एम्बेलिश्ड क्लच और ओवरसाइज पर्ल स्टड से अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

कियारा आडवाणी

साभार- इंस्टाग्राम

कियारा आडवाणी ने फिल्म जुग जुग जीयो के प्रमोशन के दौरान स्टाइल की थी खूबसूरत ब्लिंग बॉर्डर और होरिजेंटल स्ट्राइप्स में बीड वर्क वाली साड़ी। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को लॉन्ग ईयररिंग और स्ट्रैपलेस बस्टियर के साथ स्टाइल किया था।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण उन सेलेब्स में से एक हैं जो कई खास मौकों पर आयवरी साड़ी में देखी जा चुकी हैं और उनका हर साड़ी लुक किसी इंस्पिरेशन की तरह है। दीपिका ने शीयर आयवरी साड़ी को सिंपल, एलीगेंट अंदाज में भी स्टाइल किया है और रफल वाली आयवरी साड़ी को काफी स्टेटमेंट अंदाज में भी स्टाइल किया है।

ADVERTISEMENT

दीपिका ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से रफल साड़ी को स्ट्रैपलेस बस्टियर के साथ स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने इस कस्टम मेड साड़ी के साथ अपने लुक को स्टेटमेंट टच देते हुए पर्ल से बना कॉलर स्टाइल किया था। 

दीपिका की तरह ओवर द टॉप लुक नहीं चाहती हैं तो ऐसी साड़ी को हेवी पर्ल चोकर के साथ भी स्टेटमेंट लुक दे सकती हैं।

11 Jul 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT