ADVERTISEMENT
home / फैशन
करवाचौथ में रेड आउटफिट पहनने वाली हैं तो इन 7 Celebs के लुक से ले सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स

करवाचौथ में रेड आउटफिट पहनने वाली हैं तो इन 7 Celebs के लुक से ले सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स

करवा चौथ का महत्व सिर्फ इसलिए नहीं है की ये देश के मुख्य त्यौहारों में है। इसकी खूबसूरती इस बात में है कि ये प्यार, कमिटमेंट और कपल्स के साथ को सेलिब्रेट करता है। तभी मैरिड वुमन इस दिन के लिए खास उत्साहित रहती हैं। वैसे इस त्यौहार में हमेशा से रीति रिवाजों का जितना महत्व रहा है, आजकल उतना ही क्या पहनना है और कैसे सजना है जैसी बातों का भी क्रेज रहता है। सुहाग से जुड़ा पर्व है तो कुछ महिलाएं इस त्यौहार पर जहां दुल्हन की तरह सिर से लेकर पैर तक सजना पसंद करती हैं, वहीं ऐसी कई महिलाएं हैं जो ऐसे तैयार होना चाहती हैं कि उनके लुक में ट्रडिशल और मॉडर्न, दोनों का टच नजर आए। अगर आप भी अपने लिए करवा चौथ का लुक प्लान कर रही हैं तो इन सेलेब्स के लुक्स से ले सकती हैं आप कुछ इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

1. अनन्या की तरह हेवी एम्बेलिश्ड रेड साड़ी

अगर आप भी अनन्या पांडे की तरह ऐसी हेवी वर्क वाली रेड साड़ी पहन रही हैं तो एक्ट्रेस के देसी डीवा वाले वाइब्स को रिक्रिएट करें। आप भी एक्ट्रेस की ही तरह एक स्टनिंग स्टोन और पर्ल स्टडेड नेकलेस सेट, ग्लॉसी लिप्स, फ्लॉलेस बेस, छोटी सी बिंदी और स्ट्रेट ओपन हेयर के साथ ्अपने लुक को कंप्लीट करें। 

2. करीना कपूर की तरह रेड लहंगे के साथ कंटेम्पररी लुक

करवा चौथ पर रेड लहंगे के साथ मॉडर्न लुक को बैलेंस करना चाहती हैं तो हेवी डैंगलर्स और न्यूड मेकअप ट्राई कर सकती हैं। करीना कपूर ने अपने रेड लहंगे के साथ बन बनाया है और कम एक्सेसरीज के साथ रेड लुक को ओवर द टॉप नहीं होने दिया है। आप इस लुक के साथ किसी एक स्टेटमेंट एक्सेसरीज के साथ बाकी फाइन डिजाइन मैच कर सकते हैं। जैसे स्टेटमेंट ईयररिंग के साथ गले के लिए चेन या छोटे पेंडेंट वाला नेकलेस।

3. कैटरीना की तरह पहन रही हैं रेड साड़ी तो ऐसे करें स्टाइल

अगर आप करवा चौथ पर रेड साड़ी पहन रही हैं और अपने लुक में मॉडर्न इंडियन वुमन का टच भी चाहती हैं तो अपने लुक को खुले बाल, सॉफ्ट मेकअप और छोटी सी बिंदी से कंप्लीट करें। आप इस लुक के साथ फाइन जूलरी मैच कर सकती हैं। अगर करवा चौथ के दिन ऑफिस जाना हो तो ये लुक ऑफिस के लिए भी अच्छी है।

ADVERTISEMENT

4. आलिया की तरह डुअल टोन वाली साड़ी के साथ ऐसा हो मेकअप

अगर आप भी आलिया की तरह शिफॉन की प्लेट डुअल टोन साड़ी पहन रही हैं तो इस साड़ी के साथ आप कोल रिम्ड आईज़ और कॉन्ट्रास्ट या मैच करता हुआ बिंदी यूज कर सकती हैं। साड़ी का कलर कॉम्बिनेशन जो भी हो ये स्टाइलिंग टिप आपके काम आएगी और सेकंड्स में आपके लुक को ग्लैमरस टच दे देगी। ऐसे बिना काम किए हुए साड़ी के साथ आप एक्ट्रेस की तरह सिल्वर झुमका स्टाइल कर सकती हैं। आलिया भट्ट ने रेड और पिंक साड़ी के साथ ब्लैक बिंदी लगाई है।

5. अगर पहन रही हैं शरारा सेट

अगर करवा चौथ पर शरारा सेट पहनने वाली हैं तो काजोल की तरह आप खुद को स्टनिंग लुक दे सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह अपने आई मेकअप के लिए मस्कारा और कोल लगाएं। इसके साथ ग्लॉसी लिप्स, ओपन हेयर और स्टेटमेंट डैंगलर्स से अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।

6. ब्लाउज के साथ करें एक्सपेरिमेंट

अगर आप अपने फेस्टिव लुक को ऐसा बनाना चाहती हैं जिसे हर जगह कैरी करना आसान हो तो आप शिल्पा शेट्टी की तरह साड़ी के साथ ऐसा पेपलम पैटर्न का ब्लाउज मैच कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी फेब्रिक वर्क वाली साड़ी के साथ थ्रेड से मैच करके एक्ट्रेस ने पर्ल स्टड स्टाइल किया था।

7. बनारसी साड़ी के साथ मौनी रॉय की तरह करें खुद को रेडी

अगर आप करवा चौथ पर बनारसी साड़ी में ्अपने लुक को प्योर ट्रेडिशनल रखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह अपनी साड़ी के साथ गोल्डन जूलरी मैच करें। मेकअप में लिप्स को न्यूड शेड दें और आंखों को बोल्ड कोल रिम्ड लुक दें।

ADVERTISEMENT
30 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT