ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
बर्थडे गर्ल सान्या मल्होत्रा से आप भी ले सकती हैं कर्ली बालों को स्टाइल करने की ये टिप्स

बर्थडे गर्ल सान्या मल्होत्रा से आप भी ले सकती हैं कर्ली बालों को स्टाइल करने की ये टिप्स

कर्ली बाल बहुत ही आकर्षक लगते हैं और जिन लोगों के बाल कर्ली होते हैं वो काफी खूबसूरत लगते हैं। दरअसल, कर्ली बालों की अपनी खुद की एक अनप्रिडिक्टेबल और एफर्टलेस साइड होती है, जो इसे भीड़ से अलग बनाते हैं। जिन महिलाओं के बाल कर्ली होते हैं, वो स्टेटमेंट मेकर होती हैं और उनका कॉन्फिडेंस और चार्म अलग ही होता है। तापसी पन्नू, सान्या मल्होत्रा और कंगना रनौत, बॉलीवुड इंडस्ट्री की कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अक्सर अपने नैचुरल कर्ली बालों को ऑनस्क्रीन फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई देते हैं और अपने लुक्स से वो सभी कर्ली बालों वाली लड़कियों को इंस्पायर करती हैं ताकि वो भी अपने नैचुरल कर्ल्स से प्यार कर सकें।

दरअसल, सान्या मल्होत्रा 25 फरवरी को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। इस वजह हम बर्थडे गर्ल सान्या मल्होत्रा के कुछ स्टाइलिश कर्ली हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं, जिनसे आप इंस्पीरेशन ले सकती हैं। बता दें कि सान्या मल्होत्रा नैचुरल ब्यूटी का एक जीता-जागता उदाहरण है क्योंकि वह अपने नैचुरल कर्ल्स को एडमायर करती हैं और इनका इस्तेमाल अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए करती हैं, यहां तक कि वो ऑनस्क्रीन जो किरदार निभाती हैं, उनमें भी अपने कर्ल्स को फ्लॉन्ट करती हैं। 

इस वजह से आज हम आपके लिए, स्ट्रीक प्रोफेशनल की टेक्निकल हेड एगनेस चेन की मदद से, सान्या मल्होत्रा के बर्थडे मंथ में स्पेशली उनके कुछ खास हेयर स्टाइल लेकर आए हैं, जिनसे आप भी इंस्पीरेशन ले सकती हैं।

ट्वर्ली पोप्स 

हर एक कर्ली बालों वाली लड़की को अपने रोजाना के लुक को बदलने के लिए कुछ चाहिए होता है। ऐसे में अगर आप अपने बालों में बन बनाती हैं, तो इससे आपको बहुत ही chic लुक मिलता है। ट्वर्ली पोप हेयरस्टाइल भी इसी में से एक है। अगर आप ट्वर्ली पोप, मिनी मेसी बन की तरह बनाती हैं, तो इससे आपका लुक एक्स्ट्रा ग्लैम हो जाता है। फन हाउज पार्टी से लेकर दोस्तों के साथ डे आउट तक के लिए आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। 

ADVERTISEMENT

A person in an orange dress

Description automatically generated with medium confidence

इस हेयरस्टाइल को पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

– अपने बालों के नैचुरल टैक्सचर के साथ काम करने के लिए थोड़ा सा mousse लगा लें और फिर बालों को ड्राई कर लें। अब बालों को सुलझा लें।

– अब बीच की पार्टिंग करें, दो पॉनीटेल अपने क्राउन एरिया पर 90 डिग्री एंगल पर बनाएं।

ADVERTISEMENT

– अब पॉनीटेल को ट्विस्ट करते हुए स्मॉल मेसी लूप दें। थोड़े से बालों को बाहर छोड़ दें ताकि आपको मेसी लुक मिले।

– अब अपने बचे हुए बालों को बांध लें और बस आपका हेयरस्टाइल तैयार है।

कंटेंपरेरी हाई बन

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके बाल कितने छोटे हैं या फिर बड़े हैं, एक स्टाइलश बन हमेशा आपको chic और sleek लुक देता है। ये हेयरडू एकदम chic, कंटेंपरेरी और मिनिमलिस्टिक है और आप इस लुक को ऑफिस से लेकर पार्टीज या फिर त्योहारों तक किसी तरह के मौके पर ट्राई कर सकती हैं।

A picture containing person, wall, indoor, posing

Description automatically generated

ADVERTISEMENT

इस हेयरस्टाइल को पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

– सबसे पहले अपने बालों में सीरम लगाएं और फिर अपने बालों को अपने सिर के क्राउन एरिया पर एक पॉनीटेल में इकट्ठा कर लें।

– अब अपनी पॉनीटेल को ट्विस्ट कर लें लेकिन ऐसा करते समय अपने बालों को लूज ही रखें ताकि आपको वॉल्यूमिनस बन मिले।

– अब अपनी पॉनीटेल के आस-पास जेल लगाएं ताकि आप अपने बालों को स्मूथ और स्लीक लुक दे सकें।

ADVERTISEMENT

– अंत में अपने बालों को स्प्रे से सिक्योर करें ताकि लंबे वक्त तक आपके बाल खराब ना हों।

फिशटेल ब्रेड

फिशटेल ब्रेड सामान्य ब्रेड से काफी अलग होती हैं और ये आपके कर्ली बालों को खूबसूरत और फ्रेश अपीयरेंस देती हैं। फिशटेल ब्रेड एक ऐसा हेयरस्टाइल है जिसे आप अलग-अलग तरीकों से ट्राई कर सकती हैं हाई पॉनीटेल विद फिशटेल या फिर फ्रेंच फिशटेल आदि। मरमेड, टेल लाइक ब्रेड को आप त्योहारों पर भी ट्राई कर सकती हैं और हेयर एक्सेसरीज की मदद से इसे यूनिक और गो-टू-हेयरडू बना सकती हैं। 

A person in a yellow dress

Description automatically generated with medium confidence

इस हेयरस्टाइल को पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

ADVERTISEMENT

– अपने बालों पर mousse लगाएं और फिर इन्हें सुखा लें।

– अब हेयरलाइ जहां से शुरू होती हैं, वहीं से ही बालों के 3 हिस्से कर लें और दोनों तरफ से सेक्शन लेते हुए उन्हें अपनी मेन ब्रेड में एड करते जाएं।

– अपने सारे बालों में इसी तरह से खूबसूरत फिशटेल ब्रेड बनाएं। ध्यान रखें कि आप अपनी ब्रेड को लूज बांधें ताकि इससे आपके बालों और ब्रेड की बॉडी को वॉल्यूम मिले।

– अब आगे की तरफ से कुछ बालों को निकाल लें ताकि आपको सॉफ्ट रोमांटिक लुक मिले।

ADVERTISEMENT

– एक्स्ट्रा ग्लैम के लिए आप अपने बालों में हेयर एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं।

फेस्टिव बीहाइव

अगर आपको कॉन्फिडेंट और नोस्टेल्जिक दोनों ही महसूस हो रहा है तो आप एक बार फिर से इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। जैसा कि कहा जाता है कि फैशन और ब्यूटी की दुनिया में हर चीज एक ना एक बार रिपीट होती है। इस वजह से ये हेयरस्टाइल बहुत ही कॉमन, फेस्टिव और ग्लेमरस है और कर्ली हेयर पर ये हेयर स्टाइल बहुत ही अपीलिंग लगता है क्योंकि ये आपके बालों को मेसी और अनरूली लुक देता है।

A picture containing person, clothing

Description automatically generated

इस हेयरस्टाइल को पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

ADVERTISEMENT

– अपने आगे के सारे बालों को क्राउन एरिया पर इकट्ठा कर लें और सॉफ्ट पफ बना लें और इसे पिन से सिक्योर कर लें।

– अब सॉफ्ट स्ट्रैंड्स को बाहर निकाल लें।

– अब बचे हुए नीचे के बालों को बहुत ही जेंटली नेप एरिया पर इकट्ठा कर लें और इन्हें खुला छोड़ दें और पिन्स से सिक्योर कर लें।

– इंटेंस शाइन और ग्लैमर के लिए थोड़ा सा सेटिंग और शाइन स्प्रे लगाएं।

ADVERTISEMENT

टेक्स्चर्ड फ्रेंच शिगनॉन

ये क्लासिक लो बन का एक मॉर्डन लुक है, जिसे आप अपने आगे के स्ट्रैंड्स को सिर के नेप एरिया पर लूज बन के साथ पिन करते हैं। ये हेयरडू उनके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, जो काम के लिए काफी ट्रेवल करती हैं। ये एक बहुत ही एलिगेंट स्टाइल है। 

A person with curly hair

Description automatically generated with low confidence

इस हेयरस्टाइल को पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

– अपने बालों पर mousse लगाएं और फिर साइड पार्टिंग करते हुए मीडियम सेक्शन में जेंटली कंघी करें।

ADVERTISEMENT

– अब दूसरी साइड भी ऐसा ही करें और सारे बालों को सिर के पीछे की ओर इकट्ठा कर लें और फिर एलॉन्गेटटिड फ्रेंच बन बना लें।

– अब अपने बन को क्लिप्स और बॉबी पिन्स से सिक्योर कर लें।

– अपने हेयरस्टाइल को ऑन प्लेस रखने के लिए सेटिंग स्प्रे लगाना ना भूलें।

सान्या मल्होत्रा कंफर्टेबल क्लासिक लुक्स पसंद करती हैं और वह हमेशा अपने कर्ली बालों को स्टाइलिश लुक देती हैं और फैंस को उनके ये लुक्स काफी पसंद भी आते हैं। हम सान्या मल्होत्रा को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। 

ADVERTISEMENT
24 Feb 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT