बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja) अपने स्टाइलिश अंदाज और अलग च्वॉइस के लिए जानी जाती हैं। वह हमेशा ही फैशनेबल आउटलुक और नए ट्रेंड्स सेट करती हैं और इस वजह से कई महिलाओं के लिए इंस्पीरेशन मानी जाती हैं। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) कभी भी बोल्ड स्टेटमेंट देने से पीछे नहीं हटती हैं और हमेशा ही अपनी अलग पहचान बनाती हैं। यहां तक कि उनके सभी स्टाइल्स में एक्सेसरीज की एक अपनी खास जगह होती है। वह हमेशा अलग-अलग पीस के साथ अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज कैरी करती है।
बता दें कि किसी भी लुक को स्टाइलिश और एलिगेंट बनाने में एक्सेसरीज अहम भूमिका निभाती हैं और आपको परफेक्ट स्टेटमेट लुक देने में मदद करती हैं। इस वजह से आज हम आपके लिए सोनम कपूर के कुछ बेस्ट एक्सेसरीज आइडिया लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप भी अपने स्टाइल गेम को अप कर सकती हैं और एक्सेसरीज की मदद से अपने लुक को चेंज कर सकती हैं।
सोनम कपूर से लें एक्सेसरीज स्टाइलिंग टिप्स- Take Inspiration from Sonam Kapoor to up your Accessories Game in Hindi
सोनम कपूर से आप सीख ले सकती हैं कि किस तरह से बोल्ड गोल्ड ज्वेलरी को कैरी करना चाहिए। सोनम इस लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को स्मोकी आई और बहुत ही बोल्ड गोल्ड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया है। इस वजह से आपका ध्यान भी उनकी ज्वेलरी पर जरूर जा रहा होगा।
इस स्टनिंग स्टेटमेंट नंबर में सोनम कपूर आहूजा और भी खूबसूरत लग रही हैं। अपनी साड़ी के साथ उन्होंने बेहद ही खूबसूरती से इस स्टेटमेंट पर्ल और डायमंड नेकलेस और ब्रेसलेट को कैरी किया है।
केवल ज्वेलरी ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई तरह की एक्सेसरीज होती हैं। जैसे कि सोनम कपूर ने अपने इस लुक को एजी बेल्ट के साथ कंप्लीट किया है। इस पीस में सोनम कपूर वाकई काफी खूबसूरत लग रही हैं।
एक क्लासिक नेकलेस आपके सिंपल आउटफिक को भी बेहतरीन बना सकता है। साथ ही इससे आप सब लोगों में अलग से दिखाई भी देते हैं और आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लग जाते हैं।
कई बार आपको कुछ आउटफिट के साथ ट्रेंडी आउटलुक की ओर ध्यान देना होता है और उसके लिए सोनम कपूर के ये स्टेटमेंट ग्लास एक दम परफेक्ट हैं। आप भी इसी तरह से अपने प्रोफेशनल लुक को और भी शानदार बना सकती हैं।
सोनम कपूर बहुत अच्छे से जानती हैं कि उन्हें किस तरह से अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखने के साथ स्टाइलिश और एक्स्ट्रा Oomph टच देना है। इस लुक में सोनम बहुत ही सिंपल आउटफिट में नजर आ रही हैं और इस वजह से उनके पर्ल इयरिंग्स अधिक हाइलाइट हो रहे हैं और बहुत ही खूबसूरत भी लग रहे हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!