अपने नेक्स्ट बीच वेकेशन के लिए अनन्या पांडे के इन मालदीव लुक्स से लें इंस्पिरेशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) और एक्टर ईशान खट्टर हाल ही में मालदीव से वापस लौटे हैं। दोनों सेलेब्स मालदीव में नया साल मनाने गए थे। इस दौरान अनन्या और ईशान दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ अपनी वेकेशन की कुछ बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। एक ओर जहां ईशान तस्वीरों में अधिकतर वक्त समुद्र में तैरते हुए दिखाई दिए तो वहीं अनन्या अपने फैशन सेंस और फैशनेबल लुक्स से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ बहुत ही खूबसूरत फैशन मोमेंट्स (Fashion Moments of Ananya Panday) शेयर किए और इस वजह से आज हम आपके लिए उनके बेस्ट वेकेशन लुक्स लाए हैं। आप भी अपनी नेक्स्ट बीच वेकेशन (Beach Vacation Looks Inspiration) के लिए उनके इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
अनन्या पांडे का रफल ड्रेस लुक
अनन्या पांडे अपनी इस ड्रेस से हमें मेजर फैशन गोल्स देते हुए नजर आईं। इस रफल्ड ड्रेस में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। उनका यह वाइब्रेंट स्लीवलेस फ्लेयर्ड ब्लाउज और मैचिंग स्कर्ट लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है। उनके आउटफिट पर पिंक और ब्लू फ्लोरल स्प्लैश डिजाइन बना हुआ है, जो उनकी ड्रेस को और भी खूबसूरत बना रहा है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने लुक लाइट पिंक लिप और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया।
अनन्या पांडे का ऑरेंज और येलो ड्रेस लुक
अनन्या पांडे ऑरेंज और येलो ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उनकी ये ड्रेस बीच पर होने वाली सनसेट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। दरअसल, इस तस्वीर में अनन्या ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जिस पर ऑरेंज और येलो स्ट्राइप्स बने हुए हैं। अनन्या ने अपनी इस ड्रेस को एंबेलिश्ड सैंडल के साथ टीम किया है। वहीं अपने लुक को उन्होंने डैंटी पर्ल नेक्लेस के साथ कंप्लीट किया।
अनन्या पांडे फ्लोरल बिकिनी लुक
अनन्या पांडे अपने इस फ्लोरल बिकिनी लुक में कूल वाइब्स देते हुए दिखाई दीं। एक्ट्रेस स्ट्राइकिंग बिकिनी में नजर आईं, जिस पर सनफ्लावर शेप बिकिनी टॉप बना हुआ है और साथ में उन्होंने येलो सनफ्लावर बॉटम पहना हुआ है। उन्होंने कैट आई फ्रेम के साथ अपने लुक को टीमअप किया है। वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने पिंक लिप शेड और खुले बालों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया।