home / एंटरटेनमेंट
juhi parmar sachin shroff

जूही परमार से डिवोर्स के बाद तारक मेहता फेम सचिन श्रॉफ फिर से करने वाले हैं शादी, जानिए डीटेल्स

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता की भूमिका निभा रहे टीवी के जाने माने एक्टर सचिन श्रॉफ फिर से शादी करने वाले हैं। एक्टर की शादी की ये जानकारी इस वक्त काफी सुर्खियों में है और ऐसा इसलिए कि शायद पहले वो उनके ही शब्दों में एक ऐसी शादी  में रह चुके हैं जिसमें प्यार नहीं था।

सचिन और एक्ट्रेस जूही परमार ने 9 साल तक शादी शुदा जीवन बिताने के बाद साल 2018 में म्युचुअल कंसेन्ट से अपनी राहें अलग कर ली थी। हालांकि इस डिवोर्स के बारे में बात करते हुए सचिन ने कहा भी था, “हमारा तलाक आपसी सहमति से, सौहार्दपूर्ण तरीके से और गरिमापूर्ण तरीके से हुआ। दुर्भाग्य से, जूही ने खुद कहा है कि वह कभी भी मुझसे प्यार नहीं करती थी। एकतरफा रिश्ते शुरू से ही बर्बाद होते हैं। मैं कुछ भी करके जूही को खुद से प्यार नहीं करवा सकता था। इसके जवाब में जूही ने भी उन्हें सुनाया था कि कैसे वो इस रिश्ते को सही करने की कोशिश कर चुकी हैं और कैसे उन्होंने बिग बॉस जीतने के तुरंत बाद उनसे शादी की थी।

साभार- इंस्टाग्राम

सचिन और जूही की एक की एक बेटी भी है और अब ये अपनी-अपनी लाइफ में सुकून से जीते हैं और सचिन अपनी बेटी के साथ कई बार क्वालिटी टाइम भी बिताते हैं। 

अरेंज मैरिज करेंगे सचिन

ऐसी जानकारी है कि सचिन ने घरवालों के सुझाव के बाद अपनी बहन की दोस्त से शादी करने के लिए हामी भर दी है। एक्टर की होने वाली वाइफ मनोरंजन जगत की नहीं है और वो पार्ट टाइम इवेंट मैनेजमेंट और इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़ा काम करती हैं।

ADVERTISEMENT

सचिन श्रॉफ के काम की बात करें तो एक्टर ने टीवी, ओटीटी और फिल्में, हर मीडियम में यादगार काम किया है। टीवी पर एक्टर जहां सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे: सलोनी का सफर, नाम गुम जाएगा, शगुन और परमावतार श्री कृष्ण जैसे शो का हिस्सा रहे हैं, वहीं उन्होंने  प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम में भी अभिनय किया था। हाल ही में लोगों ने उन्हें डबल एक्सएल में भी देखा था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने अभिनय किया था। उन्हें गुम है किसी के प्यार में में राजीव की भूमिका निभाते हुए भी देखा गया था। अब सचिन टीवी के सबसे लोकप्रिय सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने शो में शैलेश लोढ़ा की जगह ली है।

23 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text