तापसी पन्नू ने बताया मथियास बो से उनके 9 साल लंबे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का क्या है सीक्रेट
तापसी पन्नू बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने आउटसाइडर के टैग के साथ ही अपने अच्छे काम से लोगों का दिल जीता है। तापसी उन एक्ट्रेस में से भी एक हैं जो अपने काम के लिए ही अधिकतर चर्चा में रहती हैं और पर्सनल लाइफ को मीडिया के सामने न आसानी से आने देती हैं और न ही फ्लॉन्ट करती हैं।
वैसै तापसी लंबे समय से डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर मथियास बो के साथ रिलेशनशिप में हैं और हाल ही में उन्होंने अपने इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के कुछ सीक्रेट्स शेयर किए हैं। अपने को-एक्टर्स की शादी के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है। ये लोग अपने बेटर हाफ से तब मिले जब मैं पहले से ही डेट कर रही थी और शुक्रगुजार हूं कि एक ही व्यक्ति को डेट कर रही हूं। ऐसा भी नहीं है कि मैं कई इसे अपनाने से पीछे हटी हूं।
तापसी ने ये भी कहा कि क्योंकि उनका रिलेशनशिप उनके करियर के बहुत शुरुआती दिनों में शुरू हुआ था तो उस वक्त वो इस बारे में बातचीत से ज्यादा अपने काम के बारे में बातचीत करना पसंद करती थी। तापसी ने ये भी कहा कि हम दोनों को पीडीए पसंद नहीं है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हमें ये स्वीकार करना पसंद नहीं है। भगवान की दया से हम एक दूसरे के लिए समय निकाल ही लेते हैं और इसी चीज ने हमारे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को 9 साल से बनाए रखा है। तापसी पन्नू शाहरुख के साथ Dunki साइन करने पर हैं बेहद खुश, एक्ट्रेस ने कहा, 10 साल लगे
काम की बात करें तो तापसी को लोगों ने जी5 के शो ब्लर में देखा है। इसके अलावा उनके पास डंकी, फिर आई हसीन दिलरुबा और वो लड़की है कहां जैसे प्रोजेक्ट्स हैं।
तापसी पन्नू ने ली पैपराजी की क्लास, हाथ जोड़कर कहा एक्टर ही हमेशा गलत होता है