मशहूर फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी के करीब साढ़े तीन महीने बाद अपने फैंस को एक बड़ी खबर दी है। स्वरा ने सोशल मीडिया पर अपनी और पति फहद अहमद की कुछ खास फोटोज शेयर करते हुए बताया कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। यही नहीं तस्वीरों में स्वरा का बेबी बंप भी नजर आ रहा है।
दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टग्राम हैंडल से तस्वीर शेयर पक्का कर दिया है कि वो मां बनने वाली है। स्वरा भास्कर ने जो तस्वीरें शेयर की है, उन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति फहद अहमद के संग रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में स्वरा भास्कर का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। स्वरा भास्कर की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का उत्तर एक साथ मिलता है! जैसे ही हम एक पूरी नई दुनिया में कदम रखते हैं, धन्य, आभारी, उत्साहित (और अनजान!)!’ इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने पति फहाद अहमद को भी टैग किया है।

बिना निकाह बिना फेरे हुई शादी
जहां तक बात स्वरा की है तो वो और फहद हमेशा से ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के फेवरेट रहे हैं। शादी के समय में भी लोगों ने स्वरा का वो ट्वीट वायरल किया था जिसमें बर्थडे मैसेज में स्वरा ने होने वाले पति को भाई कहकर संबोधित किया था। बता दें कि फहद अहमद और स्वरा भास्कर की पहली मुलाकात साल 2019 के एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद संग शादी की थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों की शादी बिना निकाह पढ़े या फिर बिना सात फेरे लिए ही शादी की है। बता दें कि ये स्टार कपल पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुका था। शादी के कुछ ही महीने बाद अब स्वरा भास्कर ने फैंस को ये खुशखबरी दे दी हैं।

नेटिजन्स कर रहे हैं ट्रोल
हालांकि शादी अभी सिर्फ 3 महीने ही पूरे हुए और स्वारा ने जो बेबी बंप वाली तस्वीरे शेयर की हैं उसे देखकर नेटिजन्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं कि शादी से पहले ही स्वरा प्रेग्नेंट थी और वो आजकल के एक्टर मैरिज बिफोर प्रेग्नेंसी के ट्रेंड को फॉल कर रही हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स