बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वैसे स्वरा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी। तो अब एक्ट्रेस ने बेहद पारंपरिक तरीके से शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी और प्री-वेडिंग की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।
वहीं अब स्वरा भास्कर की विदाई का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें वह इमोशनल होते हुए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस इमोशनल वीडियो पर उनके पिता का भी रिएक्शन भी सामने आया है, जो फैंस के दिल को छू जाएगा।
स्वरा भास्कर के विदाई वाला मैसेज का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में स्वरा काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। स्वरा को विदाई के दौरान एक बेहद मार्मिक मैसेज पढ़कर सुनाया जा रहा है। स्वरा यह सुनकर काफी इमोशनल हो जाती हैं। इसके अलावा स्वरा के पिता भी भावुक हो गए हैं।
Seeing off bestie @ReallySwara on her vidai, an emotionally charged and overwhelming moment for all of us…tough guy, Ishan Bhaskar a.k.a. Abu, in shades for a reason 😎 and the gruff Commodore @theUdayB chose to remain out of frame. Special thanks to Muba. ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/uYv8OTs27m
— Sinjini (@sinjini_m) March 18, 2023
स्वरा की एक दोस्त ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बेस्टी स्वरा को उनकी विदाई पर विदा करते हुए, हम सभी के लिए इमोशनल और अभिभूत करने वाला पल… टफ लड़का, ईशान भास्कर उर्फ अबू का चश्मा लगाने का एक कारण है जबकि उदय भास्कर ने फ्रेम से बाहर रहने का फैसला किया। मुबा को विशेष धन्यवाद।”
Thanks for sharing this poignant 'moment' @sinjini_m…as the #SwaraBhaskerWedding reached closure /Yes…the 'gruff' Commodore had good reason to stay out of frame… this is indeed an emotionally charged moment even for a 'khadus' dad… the 'bidai' of our dear @ReallySwara https://t.co/meQ9xbgRin
— C Uday Bhaskar (@theUdayB) March 18, 2023
एक्ट्रेस ने बताया कि स्वरा के पिता सी उदय भास्कर फ्रेम में नहीं थे। इस पर उनका रिएक्शन भी देखने को मिला, एक्ट्रेस के पिता ने रिट्वीट करते हुए लिखा, “इस मार्मिक ‘क्षण’ को शेयर करने के लिए धन्यवाद @sinjini_m… क्योंकि स्वरा भास्कर की शादी के उत्सव खत्म होने को हैं. हां… ‘कठोर’ व्यक्ति के पास फ्रेम से बाहर रहने का अच्छा कारण था… यह वास्तव में हर किसी के लिए यहां तक कि ‘खड़ूस’ पिता के लिए भी इमोशनल होने वाला पल है… हमारी प्रिय स्वरा भास्कर की ‘बिदाई’।”
बता दें अभी कुछ दिनों पहले ही स्वरा ने अपने करीबियों के लिए इस खास रिसेप्शन का आयोजन किया था। रिसेप्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और साथ ही कई नामी भी पहुंचे थे। वहीं इसके बाद बरेली के इज्जतनगर स्थित निरवाना रिसोर्ट में रविवार को दावत-ए-वलीमा हुआ। स्वरा विदाई के बाद अपनी ससुराल पहुंची। बहेड़ी वाले बहू का स्वागत करने को बेताब दिखे।
- पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने सलीम करीम से की शादी, देखें Viral Video
- जानिए कैसे, कब और कहां से आये थे गांधी जी के य 3 बंदर
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका